1 अक्तू॰ 2008

रविकांत ने किया जिले का नाम रोशन

 

किसी ने शायद सच ही कहा है कि अगर व्यक्ति के अंदर जोश और कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो मार्ग में आने वाला कोई भी रोड़ा उसे लक्ष्य तक पहुंचने से रोक नहीं सकता। यह बात साबित कर दी है जिले के होनहार खिलाड़ी रविकांत मिश्रा ने। वर्ष 2006 से क्रिकेट के सफर की शुरूआत करने वाले रवि ने सबसे पहले बरेली स्टेडियम में 14वीं जूनियर स्टेट चैंपियनशिप खेल में हिस्सा लिया, इसके लिये इनका चयन यूपी टीम में किया गया। इसके बाद जूनियर नेशनल 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में यूपी टीम समेत कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसके अलावा रवि इंडोनेपाल 20-20 क्रिकेट टीम के उप कप्तान भी रहे।

रविकांत का चयन भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट टीम में हो गया है जो युवा मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से श्रीलंका में आयोजित तृतीय एशिया कप में हिस्सा लेने कोलंबो, मटारा जा रही है। मंगलवार को कलक्टरगंज स्थित लाजहीरा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए रविकांत ने बताया कि इस एशिया कप का प्रसारण श्रीलंकाई चैनल (चैनल आई) में लाइव टेलिकास्ट किया जायेगा जिसका भारत में प्रसारण 12 अक्टूबर को शाम 4 से 6 बजे तक दिखाया जायेगा।उन्होंने बताया कि लगन, मेहनत और माता-पिता के आर्शीवाद का नतीजा है कि आज वह इस मुकाम तक पहुंचे है।


साभार -जागरण याहू समाचार

1 टिप्पणी:
Write टिप्पणियाँ