31 अक्तू॰ 2008

UNISON - 2008 हुआ संपन्न

 

आयोजन तिथियों में फेरबदल के बाद कल 30 अक्टूबर 2008 को दिल्ली दरबार में UNISON - 2008 के रूप में अगली कड़ी संपन्न हुई बहुत ज्यादा तो नहीं पर 10-12 लोगों से मुलाकात भी अच्छी रही वास्तव में नौजवानों से मिल कर बहुत अच्छा लगा , काफी अच्छी चर्चाएँ रही समझ में यह आया कि एक COMMON COMMUNICATION CHANNEL कि हम सब फतेह्पुरियों के बीच कमी है , जिसे समाप्त किया जाना चाहिए


कुल मिलकर मेरे हिसाब से यह निष्कर्ष रहे -
  1. लोगों को अपने HOME TOWN फतेहपुर से प्यार है , तो उनको चाहिए कि वह इसको अपनी प्रोफाइल में लिखने व बताने में न शर्मायें ।
  2. सबसे बड़े ग्रुप को महत्ता देते हुए , यह करने कि जरूरत है कि छोटे GROUPS उनमे समाहित हो जाएँ ।
  3. सबसे बड़ी जरूरत अपने फतेहपुर के जूनियर्स को नई नौकरियों के सन्दर्भ में हैं , अतः यह सूचना आपस में सबको मिलनी चाहिए ।
  4. इस कड़ी में सबको एक DATA BASE बनाने पर जोर दिया गया , जिसमे अलग अलग शहर में कम कर रहे लोगों का विवरण हो ।
  5. सभी को आपस में फतेहपुर के बाहर भी फतेहपुर मीट जैसे आयोजन अपने शहर में करने कि कोशिश करनी चाहिए ।
  6. फतेहपुर @ याहू ग्रुप और फतेहपुर ब्लॉग( http://fatehpurcity.blogspot.com ) को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया , जिनके माध्यम से लोग अपना फतेहपुरिया कम्युनिकेशन चैनल बना सकें ।
  7. यह माना गया कि QUANTITY से बेहतर QUALITY है , अतः इसको धीरे धीरे ही सही पर बढ़ाना अवश्य ही चाहिए ।

1 टिप्पणी:
Write टिप्पणियाँ