30 दिस॰ 2008

Jobs

 
Freshers Jobs
Freshers : Technical Support Officer
Freshers : Technical Support Officer
freshers : Trainee (Java)
Freshers : Order Entry/ Transaction processing
Freshers : Walk in TeleRecruiter
Freshers / Exp (0-4yr) CSE openings @ HSBC - HYDERABAD /VIZAG
Freshers "MCA/BTECH/ BE" walk in Mon-sat b/w 11am-5pm
B.Com, BBM, B.Sc,BCA, BBA Freshers – 2008 Batch
Walk-in !!! for Freshers (Insurance / Banking) - 29th to 7th Jan'09
Urgent Openings For .net / Java Developper Freshers
freshers-engineers( electroncis/ electrical/ instrumentation
Walk Ins for B.Tech/Diploma Freshers in Booming Telecom IndustryTesting Jobs
Urgent Position For Load Runner Tester - Chandigarh
Senior Software Test Engineer II
QTP Testing (SSE)
Software test Engineer
QA Engg (Software Testing)
Test Automation(Qtp, C,Perl,Shell)
Tech Lead VC++ White Box Testing
QA Engg (Software Testing)
Software test Engineer
System Integration & Testing Specialist
QTP Testing (SSE)
PE- Test Automation(C, Perl,Shell)Java Jobs
freshers : Trainee (Java)
Urgent Openings For .net / Java Developper Freshers
Java Architect
Software Engineer / Sr. Software Engineer - Core Java
java Software Engineer
Java Architect
Java, .Net, C++ Developers Needed - 0-3yrs Exp
Java J2ee Developers
Java Developer
Senior Java Developers
.net, php, VB, oracle, D2k, Java/J2E/J2SE/ Ruby/Java script, Ajax, C++
Project Manager - JAVA/J2EE(Insurance Product Exp-OneShield/ Insurity) .Net Jobs
Urgent Openings For .net / Java Developper Freshers
Java, .Net, C++ Developers Needed - 0-3yrs Exp
.Net Project Manager
.net, php, VB, oracle, D2k, Java/J2E/J2SE/ Ruby/Java script, Ajax, C++
.Net Software Engineer/ Programmer
ASP.Net, C# .Net
Sr.ASP.NET
.Net TL/PL/TA required in Chandigarh
C#, .Net with Sharepoint and webparts (3 to 5 years experience)
Senior .Net Architect
SENIOR .NET TECHNICAL LEADS
Lead Developer (.Net C#) SAP Jobs
SAP Dev Manager
SAP ABAP
SAP PRA Consultant
Excellent opportunity SAP ABAP Consultant
Team Leader - SAP HR with Pharma Organization at Delhi
SAP HR consultant
Opening for SAP Basis!
SAP SEM
SAP FI/CO-consultant
SAP FICO Consultant,MNC, Bangalore
SAP FICO- Manger/Sr. Manager - US MNC IT COMPANY - HYDERABAD
SAP EP - Sr Consultant / Lead Consultant (Band 7) HR Jobs
Freshers : Walk in TeleRecruiter
Walk in TeleRecruiter
Team Leader - SAP HR with Pharma Organization at Delhi
SAP HR consultant
Urgent opening for IT Recruiter/Fresher
Sr. Technical Recruiter / Lead Technical Recruiter
Mgr. HR (Baddi)
HR - Recruiter
HR Executive-Reputed Textile Mill-(Bommasandra) -Bangalore
Global HR Program Manager - S&D
Executive - HR
SAP HR Conversion Consultant Function Walkins
Project Management Executive (PME) / Customer Support Executive (CSE)
Project Management Executive (PME) / Customer Support Executive (CSE)
Software - 29th/30th/31st Dec 2008 - Chennai - Tandem/Pathway, C++, TACL, COBOL, Nonstop SQL/MP

29 दिस॰ 2008

खादी ग्रामोद्योग ग्रामीणों को देगा 25 लाख तक का लोन

उद्योग धंधा करने का मन बना रहे ग्रामीण बेरोजगारों के लिये खुशखबरी है कि अब उन्हें उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 25 लाख तक का लोन मिल सकेगा। इसके अलावा लाभार्थी ऋण की अदायगी में आकर्षक छूट का लाभ भी पा सकेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के तहत अप्रैल 08 से अब तक 125 आवेदन चुके है, जिन्हे विभिन्न बैंकों में लोन पास करने के लिये भेजा गया है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 46 इकाइयां खोलने और एक करोड़ 86 लाख तक का ऋण देने का लक्ष्य है। योजना के तहत लाभार्थी को 25 लाख तक का लोन दिया जायेगा और इसकी अदायगी के समय सामान्य जाति के लाभार्थी को 25 प्रतिशत तथा महिला और अन्य को 35 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। हालाकि व्याज में कोई छूट नहीं दी जायेगी। यदि बेरोजगार की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच नहीं है और वह कक्षा आठ पास नहीं है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एसके महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना शीघ्र शुरू हो जायेगी। उधर वर्ष 1994-95 से संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के तहत अभी तक काफी बेरोजगार इसका लाभ ले चुके है और अभी भी ले रहे है। योजना के तहत 94 इकाइयां खोलने का लक्ष्य था। सहायक विकास अधिकारी राम सनेही वर्मा ने बताया कि इसके आवेदन कार्यालय में जमा हो रहे है।

आखिर कब पास होगा पप्पू???

नाम जब्बार हुसेन। उम्र साठ बरस। ख्वाहिश हाईस्कूल पास होने की.. यह किसी की जन्म कुडंली नहीं बल्कि एक ऐसे व्यक्ति की प्रोफाइल है। जो हाईस्कूल पास करने के लिए 40 बार परीक्षा दे चुका है। हाईस्कूल परीक्षा पास करने के अपने जूनून के चलते कस्बे का यह बुजुर्ग इकतालिसवीं बार परीक्षा में बैठने के लिए पूरी शिद्दत के साथ तैयारियों में जुटा है।
देखना यह है अपने इस जज्बे के चलते लोगों के लिए कौतूहल बन चुका यह पप्पू आखिर कब पास होगा।तकरीबन चार दशक पहले जब्बार मियां जब पहली बार दसवीं की परीक्षा में बैठे थे। उस वक्त उनकी उम्र सोलह बरस थी। तब परीक्षाओं के कायदे कानून बडे़ सख्त हुआ करते थे। शायद इस वजह से वह परीक्षा पास नहीं कर पाए। उसके बाद परीक्षाओं में बैठने का दौर लगातार जारी रहा। चालीस बार परीक्षा में बैठने के बावजूद सफलता उनके हाथ नहीं लगी। खोटी किस्मत इस विद्यार्थी के साथ हर बार दगा दे गई। आज जब्बार 60 साल के हैं। लेकिन पढ़ाई के प्रति उनका जज्बा उसी तरह बरकरार है। यही वजह है कि कस्बे का यह बुजुर्ग विद्यार्थी किसी नए परीक्षार्थी की भांति 41वीं बार दसवीं की परीक्षा में बैठने के लिए तैयारियों में पूरी शिद्दत से जुटा है। सफलता के लिए वह सिर्फ ट्यूशन पढ़ रहे हैं। बल्कि प्रधानाचार्य की अनुमति से नेहरू इंटर कालेज , बिन्दकी , फतेहपुर में कक्षाएं लेने भी जाते हैं। उन्होंने नेहरू कालेज से ही हाईस्कूल का फार्म भरा है। अपने इस जज्बे के बारे में जब्बार कहते हैं कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है। घरेलू स्थिति सही होने की वजह से वह पढ़ाई में पूरा समय नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि यदि इस बार सफलता हाथ लगती है तो वह आगे की कक्षा में दाखिला लेंगे, अन्यथा पुन:दसवीं की परीक्षा देंगे।
तहसील के पास जूते-चप्पल की छोटी सी दुकान लगाकर गुजारा करने वाले जब्बार का परिवार पढ़ाई की वजह से ही टूट गया। सन 1960 में उसकी शादी कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुगौली की ननकी के साथ हुई। जो यह चाहती है कि जब्बार पढ़ाई छोड़कर रोजी कमाने में लग जाएं किन्तु ऐसा नहीं हुआ। इसे लेकर उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ और उसने दूसरी शादी कर ली। तब से वह अकेले जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिश्ते नाते सब क्षणिक हैं


27 दिस॰ 2008

कमेटी करेगी पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह का चयन

बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पार्किंग न होने की वजह से बदहाल है। जिलाधिकारी सौरभ बाबू की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया जो पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह का चयन करेगी।मालूम हो कि शहर में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पहले भी योजनाएं बनी हैं। जिसके तहत दो टेंपो-टैक्सी स्टैंड तथा दो बस स्टैंड के लिए जगह का चुनाव किया गया था। किन्तु योजना को मूर्त रूप नहीं दिया गया था। इस संबंध में चयनित स्थलों का कहीं पता नहीं है। अब जबकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेलगाम हो चुकी है। आडे़-तिरक्षे खडे़ वाहनों से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, प्रशासन को एक बार फिर पार्किंग स्थलों के निर्माण का खयाल आया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने एआरएम, एआरटीओ, सीओ सदर तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद की एक टीम गठित की है। यह चार सदस्यीय दल शहर में ऐसे माकूल स्थलों की खोज करेगा जहां टेंपो-टैक्सियों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जा सके। बसों के लिए बनाए जाने वाले दो पार्कों के लिए स्थान का चयन हो गया है। जिसमें लखनऊ रोड की बसों के लिए बाईपास के करीब तथा कानपुर रोड की बसों के लिए डाक बंगले के पास पार्किंग जोन बनाया जाएगा।

भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए शासन ने कनवर्जन कास्ट में बढ़ोत्तरी की

मिड-डे मील योजना के भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए शासन ने कनवर्जन कास्ट में बढ़ोत्तरी कर दी है। यह बढ़ोत्तरी पहले जनवरी से लागू हो जाएगी। बढ़ी धनराशि संबंधित खाते में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।परिषदीय प्राइमरी और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे मील योजना के तहत दोपहर में बच्चों को वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके लिए शासन प्राथमिक स्कूल के प्रति छात्र प्रतिदिन 52 पैसे और जूनियर में 40 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। पहली जनवरी 2009 से प्राइमरी में कनवर्जन कास्ट 2.60 पैसे और जूनियर में प्रति छात्र तीन रुपए मिलेगी। अभी तक प्राइमरी में 2.08 पैसे और जूनियर में 2.60 पैसे मिलती रही है।
मिड-डे मील योजना के जिला समन्वयक आशीष दीक्षित का कहना है कि शासन कनवर्जन कास्ट में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय महंगाई को देखते हुए किया गया है। इस धनराशि से अब बच्चों को पहले से बेहतर भोजन परोसा जा सकेगा।

पूरे 40 दिन स्कूल बंद होने के बावजूद विभाग द्वारा खाद्यान्न का आवंटन

मिड-डे मील योजना ने ग्राम प्रधानों की लाटरी खोल दी है। शासन ने पिछले तीन महीने का लैप्स खाद्यान्न का आवंटन करके संचालकों की जेब भरने का रास्ता खोल दिया है। इसके तहत 1968.17 मीट्रिक टन खाद्यान्न के खेप बेसिक शिक्षा विभाग को मिल चुकी है, जिसके आवंटन के लिए विभाग ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।मिड-डे मील योजना का अप्रैल, मई और जून 2008 का तीन महीने का खाद्यान्न शासन के आदेश पर लैप्स कर लिया था। खाद्यान्न का आवंटन होने से अधिकांश विद्यालयों में दोपहर का भोजन वितरण बंद भी हो गया था। इसके अलावा 20 मई से पूरे जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण भोजन वितरण तो बंद रहना स्वाभाविक है। ऐसी स्थिति पूरे 40 दिन स्कूल बंद होने के बावजूद विभाग द्वारा खाद्यान्न का आवंटन किया जाना पूरी तरह से प्रधानों को जेब भरने का अवसर प्रदान किया जाना है। इसके बावजूद शासन ने पूरे तीन महीने का लैप्स खाद्यान्न आवंटित कर दिया है।
विभाग ने लैप्स खाद्यान्न के आवंटन के लिए शासन में लिखा पढ़ी की थी, जिसपर छह महीने बाद कार्रवाई हो पाई है। इसके तहत जिले के सभी 1656 प्राइमरी स्कूलों के लिए गेहूं और चावल मिलाकर कुल 1193.48 मीट्रिक टन खाद्यान्न तथा कुल 504 जूनियर हाईस्कूलों के लिए 774.69 मीटि्रक टन खाद्यान्न का आवंटन शासन ने कर दिया है। खाद्यान्न वितरण के लिए विभाग ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके तहत सभी एबीएसए से आख्या मांगी गई है। हालांकि इसका दूसरा पहलू यह है कि प्रधान इस खाद्यान्न क्या करेंगे, क्योंकि अगर मान लिया जाए कि अवकाश के दिनों खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट वार्षिक रिपोर्ट में अजेüस्ट की जाएगी तो भी अप्रैल से लेकर 20 मई तक के खाद्यान्न और धन बेचकर अपनी जेब भरेंगे।
इस बारे में मिड-डे मील योजना के जिला समन्वयक आशीष दीक्षित का कहना है कि सभी एबीएसए की रिपोर्ट के आधार पर ही खाद्यान्न का आवंटन किया जाएगा। अगर एबीएसए किसी विद्यालय में इन महीनों में भोजन का वितरण होने की रिपोर्ट देते हैं तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिड डे मील योजना में धन और खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट का आवंटन तिमाही होता है। यह बात दीगर है कि अगली त्रैमासिक रिपोर्ट में धन और खाद्यान्न का एडजेस्टमेंट कर दिया जाता है।

बीएसए राजकुमार पंडित का कहना है कि शासन में मिड-डे मील योजना का खाद्यान्न और कनवर्जन औसतन महीनेवार आवंटित की जाती है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग उसका आवंटन कार्य दिवसों के आधार पर करता है। उदाहरण के तौर अगर किसी भी महीने के तीस दिन का खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट आवंटित की जाती है तो जितने दिन विद्यालय बंद रहता है उतने दिनों का खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट अगले महीने में जोड़कर आवंटन किया जाता है।

JOBS

 
Freshers Jobs
Freshers : Executive - CCV
Audit Associate (Fresh B.Com)
Freshers : Associate Scientific Writing
Freshers : Urgent Day shift opening - Customer care executive
freshers : Printer Service Engr
Freshers : Associate Scientific Writing
Freshers : Technical Research Analyst
Freshers : TYPIST - FEMALE ONLY
Freshers/ Trainee- Production(Only Males)
Software Developer / Engineer - Fresher
Freshers/Trainee - BE,BTech, MCA Sales/BD -B2B -NOIDA
Urgent opening for IT Recruiter/FresherTesting Jobs
QA Engg (Software Testing)
Software test Engineer
System Integration & Testing Specialist
QTP Testing (SSE)
PE- Test Automation(C, Perl,Shell)
Excellent Opening for Software Tester
Test Automation Lead
Required Testing Professionals!
Manager QA-QTP
QA Lead/Analyst( SAP FICO/SAP MM)
Test Automation Lead
Manager QA-QTPJava Jobs
.net, php, VB, oracle, D2k, Java/J2E/J2SE/ Ruby/Java script, Ajax, C++
Project Manager - JAVA/J2EE(Insurance Product Exp-OneShield/ Insurity)
Software Engineer - Java/Struts
Trainee (Java)
Excellent Opening for Java/J2EE Professionals
EJB, Java developer
Software Engineer (Java, Corba,Telecom/ OSS)
Web Developer/ Web Application Developer - PHP, Java
ON JOB TRAINING in .NET/Java/J2EE/ PHP/SQT (Final yr./Fresh passout)
Technical Manager - Java, J2EE
Technical Specialist (.NET, C#, C++, JAVA)
SOFTWARE ENGINEER JAVA DEVELOPER HYDERABAD.Net Jobs
.Net Project Manager
.net, php, VB, oracle, D2k, Java/J2E/J2SE/ Ruby/Java script, Ajax, C++
.Net Software Engineer/ Programmer
ASP.Net, C# .Net
Sr.ASP.NET
.Net TL/PL/TA required in Chandigarh
C#, .Net with Sharepoint and webparts (3 to 5 years experience)
Senior .Net Architect
SENIOR .NET TECHNICAL LEADS
Lead Developer (.Net C#)
Web 2.0 and ASP..NET Ajax Programmer
.Net Sr. Developer/ Team LeadSAP Jobs
SAP Dev Manager
SAP ABAP
SAP PRA Consultant
Excellent opportunity SAP ABAP Consultant
Team Leader - SAP HR with Pharma Organization at Delhi
SAP HR consultant
Opening for SAP Basis!
SAP SEM
SAP FI/CO-consultant
SAP FICO Consultant,MNC, Bangalore
SAP FICO- Manger/Sr. Manager - US MNC IT COMPANY - HYDERABAD
SAP EP - Sr Consultant / Lead Consultant (Band 7) HR Jobs
Team Leader - SAP HR with Pharma Organization at Delhi
SAP HR consultant
Urgent opening for IT Recruiter/Fresher
Sr. Technical Recruiter / Lead Technical Recruiter
Mgr. HR (Baddi)
HR - Recruiter
HR Executive-Reputed Textile Mill-(Bommasandra) -Bangalore
Global HR Program Manager - S&D
Executive - HR
SAP HR Conversion Consultant Function
Sr. Technical Recruiter / Lead Technical RecruiterWalkins
VSM Software - 22nd to 24th Dec 2008 - Bangalore - .Net
ProdEx Technologies - 24th Dec 2008 Chennai - Post of Test Engineer - Linux
Integra Software - 26th, 27th & 28th Dec 2008 - Pondicherry - Composer / Programmer / Project Management Executive (PME) / Customer Support Executive (CSE)

25 दिस॰ 2008

Computer Courses

 
Computer Courses

visual basic,bvb.net,java,asp.net,php, c, c++, msoffice, Tally 9.0 with taxes and payroll etc.
join Fatehpur Computer Centre ,149,kheldar,Fatehpur
Director
Dilshad Ali Siddiqui
9450235737
(ex senior faculty Lakhotia Computer Centre,fatehpur)

Computer Jobs

 
Freshers Jobs
ON JOB TRAINING in .NET/Java/J2EE/ PHP/SQT (Final yr./Fresh passout)
Freshers: Software Engineer Trainees
Fresher
Freshers : Sub Editor - Mumbai Suburbs
Freshers: LINUX,MYSQL Developer
We are looking for talented fresher to join our team as Production Eng
B.E ,B.tech ,Diploma-freshers
Freshers: LINUX,MYSQL Developer
Software Trainee - Fresher
Fresher J2EE 12 Positions (Night Shift - Hyderabad Locals Only)
Urgent Openings For .net / Java Developper Freshers
Fresher openings-.Net/ c#/asp.net/ vb.net/SQL ServerTesting Jobs
PE- Test Automation(C, Perl,Shell)
Excellent Opening for Software Tester
Test Automation Lead
Required Testing Professionals!
Manager QA-QTP
QA Lead/Analyst( SAP FICO/SAP MM)
Test Automation Lead
Manager QA-QTP
Programmer Analyst / Testers in QTP
Required Testing Professionals!
Corporate Trainer - Testing
QA LeadJava Jobs
Project Manager - JAVA/J2EE(Insurance Product Exp-OneShield/ Insurity)
Software Engineer - Java/Struts
Trainee (Java)
Excellent Opening for Java/J2EE Professionals
EJB, Java developer
Software Engineer (Java, Corba,Telecom/ OSS)
Web Developer/ Web Application Developer - PHP, Java
ON JOB TRAINING in .NET/Java/J2EE/ PHP/SQT (Final yr./Fresh passout)
Technical Manager - Java, J2EE
Technical Specialist (.NET, C#, C++, JAVA)
SOFTWARE ENGINEER JAVA DEVELOPER HYDERABAD
Java Developer.Net Jobs
Lead Developer (.Net C#)
Web 2.0 and ASP..NET Ajax Programmer
.Net Sr. Developer/ Team Lead
Team Lead- .Net
ASP.Net Developer
ON JOB TRAINING in .NET/Java/J2EE/ PHP/SQT (Final yr./Fresh passout)
Senior ASP.NET Programmer
.NET Developers
ASp .net
.NET Developer
.Net Designers - Pune
Technical Specialist (.NET, C#, C++, JAVA) SAP Jobs
SAP SEM
SAP FI/CO-consultant
SAP FICO Consultant,MNC, Bangalore
SAP FICO- Manger/Sr. Manager - US MNC IT COMPANY - HYDERABAD
SAP EP - Sr Consultant / Lead Consultant (Band 7)
Sr SAP Basis Technical Consultant
SAP Basis Administrator
Excellent Opportunity for SAP FICO professionals
SAP Functional / Technical Consultants
Application Architect-SAP. NW.Basis Kolkata 5-7 years - GBS
SAP HR Conversion Consultant Function
Opening for SAP NetweaverHR Jobs
Sr. Technical Recruiter / Lead Technical Recruiter
Mgr. HR (Baddi)
HR - Recruiter
HR Executive-Reputed Textile Mill-(Bommasandra) -Bangalore
Global HR Program Manager - S&D
Executive - HR
SAP HR Conversion Consultant Function
Sr. Technical Recruiter / Lead Technical Recruiter

23 दिस॰ 2008

Jobs

 
Freshers Jobs
Freshers: LINUX,MYSQL Developer
We are looking for talented fresher to join our team as Production Eng
B.E ,B.tech ,Diploma-freshers
Freshers: LINUX,MYSQL Developer
Software Trainee - Fresher
Fresher J2EE 12 Positions (Night Shift - Hyderabad Locals Only)
Urgent Openings For .net / Java Developper Freshers
Fresher openings-.Net/ c#/asp.net/ vb.net/SQL Server
Software Developer / Engineer - Fresher
FRESHER - GRADUATES - III YR RESULT AWAITED
WALKIN for Freshers B.Tech/Dip-Electric al-Jaipur( 22nd -24 th Dec’08)
Openings for fresher in captive centre based in noida!!! Testing Jobs
QA Lead/Analyst( SAP FICO/SAP MM)
Test Automation Lead
Manager QA-QTP
Programmer Analyst / Testers in QTP
Required Testing Professionals!
Corporate Trainer - Testing
QA Lead
Siebel Automation testing and Release Management
Automation with QTP, Manual Testing
Associate Engineering Manager - QEJava Jobs
Technical Manager - Java, J2EE
Technical Specialist (.NET, C#, C++, JAVA)
SOFTWARE ENGINEER JAVA DEVELOPER HYDERABAD
Java Developer
Ready to Take Challenge inJava/J2EE/ Webservices/ Struts/EJB
Java Developer with BIRT Exp
Java EMS/NMS Professionals for Velankani Software Pvt Ltd
Industrial Project Trainee - .NET, ASP.NET, JAVA(J2SE), J2EE, Oracle
.net and java real time projects
Urgent Openings For .net / Java Developper Freshers
Java Developer with BIRT Exp
Corejava with java Swing Telecom domain .Net Jobs
Senior ASP.NET Programmer
.NET Developers
ASp .net
.NET Developer
.Net Designers - Pune
Technical Specialist (.NET, C#, C++, JAVA)
Industrial Project Trainee - .NET, ASP.NET, JAVA(J2SE), J2EE, Oracle
.net and java real time projects
Urgent Openings For .net / Java Developper Freshers
Fresher openings-.Net/ c#/asp.net/ vb.net/SQL Server
.Net Architect for CTS - Kolkata
.Net Software Engineer/ ProgrammerSAP Jobs
Application Architect-SAP. NW.Basis Kolkata 5-7 years - GBS
SAP HR Conversion Consultant Function
Opening for SAP Netweaver
SAP APO Consultant
Honeywell Automation:SAP Order Management and Logistics Consultant
QA Lead/Analyst( SAP FICO/SAP MM)
Fresher openings-.Net/ c#/asp.net/ vb.net/SQL Server
PROGRAM MANAGER/SENIOR MANAGER - SAP SCM
SAP APO TPVS Consultant (Post ur CV to "megha@deltaoutsour ce.com")
SAP CO LEAD CONSULTANT
SAP BW Consultant
SAP PM ConsultantHR Jobs
HR - Recruiter
HR Executive-Reputed Textile Mill-(Bommasandra) -Bangalore
Global HR Program Manager - S&D
Executive - HR
SAP HR Conversion Consultant Function
Sr. Technical Recruiter / Lead Technical Recruiter

20 दिस॰ 2008

विशिष्ट बीटीसी के बैकलाग के आवेदनों की छंटनी शुरू

विशिष्ट बीटीसी के बैकलाग के दो सौ अड़तालीस पदों के लिये दो हजार से अधिक आवेदन चुके हैं। डायट में फार्मो की छंटनी का कार्य शुरू हो गया है। एक तो वर्ष 2007 की चयन प्रक्रिया ही अधूरी है दूसरा बैकलाग के पदों के बोझा से डायट के प्रवक्ता कर्मचारी परेशान हैं। बताते हैं कि सर्वाधिक अनुसूचित जाति के एक सौ सरसठ अभ्यर्थी मेरिट पर चयनित किये जाने हैं।

विशिष्ट बीटीसी की वर्ष 2007 की चयन प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। एक हजार तीन सौ सरसठ पदों में से मात्र एक हजार बासठ अभ्यर्थियों का चयन हो पाया है। अंतिम सूची पर अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजकर काउंसिलिंग की जा रही है। इसी दौरान विशिष्ट बीटीसी के बैकलाग पदों पर शासन ने चयन प्रक्रिया शुरू करा दी है। बैकलाग में अनुसूचित जाति में एक सौ सरसठ, अनुसूचित जनजाति में तेंतीस, पिछड़ी जाति में अड़तालीस अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। यूं तो आवेदन भेजने की अंतिम तिथि बाइस दिसंबर है, लेकिन अभी तक संस्थान में लगभग दो हजार आवेदन चुके हैं। आवेदनों की छंटनी का काम शुरू करा दिया गया है। कुछ कर्मचारी तो वर्ष 2007 की चयन सूची में लगे हुए हैं और कुछ को बैकलाग के आवेदनों के छंटनी में लगा दिया गया है।

विशिष्ट बीटीसी के वर्ष 2007 के चयन में एक सौ चौंवन पदों के लिये आवेदन ही नहीं शेष बचे हैं। पिछड़ी जाति महिला विज्ञान के उनतीस, अनुसूचित जाति महिला के इकतीस, पिछड़ी जाति महिला शिक्षा मित्र के उन्नीस, अनुसूचित जनजाति के चौबीस, सामान्य विज्ञान महिला के तीस, अनुसूचित जाति शिक्षा मित्र के चौदह पदों के लिये आवेदनों की संख्या शून्य है। ऐसे में तेरह सौ सरसठ के सापेक्ष एक सौ चौवन पदों के लिये संस्थान के पास अभ्यर्थी ही नहीं हैं। सामान्य पुरुष कला में एक, सामान्य पुरुष विज्ञान में चार पद हैं। शासन ने वर्ष 2007 की चयन प्रक्रिया को यह कहते हुए समाप्त करने के निर्देश दिये हैं कि जो पद रिक्त बचे हुए हैं वर्ष 2008 की चयन प्रक्रिया में वह पद उसी वर्ग के लिये जोड़ दिये जायें। डायट प्राचार्या विमल वर्मा ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी के अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के पदों पर चयन प्रक्रिया के लिये आवेदन आने के साथ उनकी छंटनी शुरू करा दी गयी है। मेरिट के आधार पर सूची जारी की जायेगी।

17 दिस॰ 2008

अब थानों में रखा जाएगा बिसरा

स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता के चलते पोस्टमार्टम हाउस में 28 वर्षों से रखे करीब दस हजार बिसरा और नरकंकाल सड़ रहें हैं। तीस वर्ग फिट के जर्जर कमरे में हजारों कंटेनरों में इन्हें खोज निकालना कर्मचारियों के लिए मुश्किलों भरा है। कई कंटेनरों के टूट जाने से कई का बिसरा नष्ट हो चुका है। ऐसे में कई गुनहगार दोष मुक्त और बेगुनाह सजा की राह तक पहुंच सकते हैं। बिसरा करीब एक वर्ष में खराब हो जाता है। बावजूद इसके सीएमओ ने पुराना बिसरा नष्ट कराने की प्रक्रिया नहीं शुरू की।मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित कराया जाता है। ऐसी स्थिति में मौत का रहस्य जानने के लिए पोस्टमार्टम में चिकित्सक मृतक के शरीर से पेट, लीवर, किडनी, गालब्लैड़र, स्प्लीन, छोटी आंत, विशेष परिस्थितियों में ह्रदय फेफड़ा कंटेनर में सुरक्षित रखते हैं। जिन्हें अदालत के आदेश पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा जाता है। अधिकतर मामलों के बिसरा पोस्टमार्टम हाउस में रखे रहते हैं। बताते हैं कि करीब दो दशक पूर्व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर वर्ष 1980 तक का बिसरा नष्ट किया गया था। इसके बाद किसी भी सीएमओ की नजर इस समस्या की ओर नहीं गई।
आलम यह कि पोस्टमार्टम हाउस के छोटे से कमरे में हजारों कांच के कंटेनर एक दूसरे के ऊपर रखें हैं। बरसात में जर्जर छत का पानी कंटेनरों पर पड़ता है। इस वजह से कई कंटेनरों में पानी भर गया है। एक चिकित्सक के मुताबिक बिसरा करीब छह माह और अधिक एक वर्ष तक सुरक्षित रह सकता है। इसके बाद खराब हो जाता है। ऐसी स्थिति में उसे नष्ट कर दिया जाना ही बेहतर होता है। पोस्टमार्टम हाउस के स्वीपर ने बताया कि कमरे में रखे कंटेनरों में किसी एक का बिसरा निकालने में मुश्किलों भरा काम है। उसके लिए सावधानी से कंटेनरों को बाहर निकालना पड़ता है। बिसरा नष्ट होने पर नौकरी में आंच आने का खतरा बना रहता है।

अब थानों में रखा जाएगा बिसरा

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में रखा बिसरा नष्ट कराने का अधिकार उनके पास नहीं है। कोर्ट के आदेश पर ही पुराना बिसरा नष्ट किया जा सकता है। बताया कि उन्होंने एक माह पहले इस बाबत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया। बताया कि शासन की नई व्यवस्था के तहत अब पोस्टमार्टम हाउस में बिसरा नहीं रखा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही बिसरा संबधित थाना भेज दिया जाएगा। कहा इससे बिसरा परीक्षण में पुलिस को लेटलतीफी नहीं उठाना पडे़गा। इस पर जल्द अमल होने के आसार हैं।

बर्ड फ्लू के बढ़ती आशंकाओं के बीच विभाग ने जनपद में हाई एलर्ट घोषित

बर्ड फ्लू के बढ़ती आशंकाओं के बीच विभाग ने जनपद में हाई एलर्ट घोषित कर दिया है। इसके तहत पोल्ट्री फार्मो को एहतियात बरतने के अलावा उन पोल्ट्री फार्मो को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर सुअरबाडे भी हैं। विभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। यद्यपि अभी तक ऐसे मामले नहीं पाए गए। बावजूद इसके विभाग बाहर से आयात होने वाले मुर्गियों पर विशेष नजर रखे हुए है।मालूम हो कि असोम के कई क्षेत्रों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने पर भारी संख्या में मुर्गियां मार दी गई हैं। बावजूद इसके दर्जनों लोग फ्लू से संक्रमित हो गए। ऐसी खबरों के मद्देनजर जनपद का पशु पालन विभाग काफी चौकन्ना हो गया है। विभाग इस बात को लेकर खौफजदा है कि कहीं थोड़ी सी चूक के चलते जनपद में स्थापित हो रहा पोल्ट्री व्यवसाय चौपट हो जाए। बताते चलें कि जिले में पोल्ट्री व्यवसाय अभी तीन बरस से ज्यादा का नहीं है। इसका सालाना व्यवसाय तकरीबन पचास लाख रुपए का है। इसमें तीस फीसदी खुदरा क्षेत्र में शेष फार्मों के जरिए किया जा रहा है। किसी भी प्रकार के संक्रमण से सिर्फ यह व्यवसाय नष्ट हो जाएगा, बल्कि इस पेशे के जरिए रोजी पाए लोग भी बरबाद हो जाएंगे।
विभागीय अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। पोल्ट्री फार्मो में नजर रखी जा रही है। साथ ही मुर्गियों के रक्त के नमूने लिए जा रहे हैं। इस बारे में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ओपी गुप्ता ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कहीं भी संक्रमण के मामला नहीं पाया गया फिर भी स्थितियों को देखते हुए सावधानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि किसी भी विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए विभाग के पास पर्याप्त संसाधन एवं प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद है। उन्होंने बताया कि यदि स्थितियां ठीक रहीं तो मुर्गियां पहले ही बेच दी जाएंगी।
बर्डफ्लू यानी एवियन इन्फलूएन्जा पक्षियों में होने वाला विषाणु जनित रोग है। जो एच-5एन-1 नाम के विषाणु से फैलता है। मूल रूप से पक्षियों जैसे मुर्गी , बतख, जलमुर्गी आदि में पाया जाने वाला यह संक्रमण विपरीत परिस्थितियों में सुअर, घोडे़ आदि जैसे पशुओं को अपने को अपनी जद में ले लेता है। लेकिन सबसे बड़ा जोखिम घरेलू पोल्ट्री फार्मो को रहता है। डॉ गुप्ता ने बताया कि पोल्ट्री फार्मो में काम करने वाले लोग, गंदे पक्षियों से भरे-पिंजरों आदि के जरिए इसका प्रसार होता है। इसलिए सावधानी के तौर पर सफाई आदि का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि यदि कहीं पर एक से अधिक पक्षी मरे हैं या फिर फार्मो में कुछ मुर्गियां असमान्य दिखें तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें।

रामशंकर बने फतेहपुर के नए पुलिस अधीक्षक

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रामशंकर ने सवा एक बजे जिले का पदभार संभाला लिया। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ही कानून-व्यवस्था दुरुस्त करेगे। अधिक पूछने पर रामचरित मानस का दोहा पढ़ते हुये बोले जेहि विधि राखे राम तेहि विधि रहिंए का मानने वाला हूँपुलिस अधीक्षक सन् 1980 बैंच के पीपीएस है। 1993 में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति पाये थे।उल्लेखनीय रहे कि इसी वर्ष माह जुलाई 2008 में आईपीएस पद इन्हें मिला था। पहली नियुक्ति पुलिस अधीक्षक पद पर देवरिया जिले में हुई थी। यह दूसरा जिला है।

कानून-व्यवस्था के सवाल पर पुलिस अधीक्षक का कहना था कि जो कुछ भी कानून-व्यवस्था के सुधार पर करूंगा। वह शासन की मंशा के अनुरूप ही होगा। कहा कि आईजी की बैठक में इलाहाबाद जा रहा हूं। इसके बाद जिले की भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन करूंगा। फिर अपराध नियंत्रण पर चर्चा करेगे। अंत में दो टूक शब्दों मे स्पष्ट किया कि अपराधी को सबक सिखाना ही विभाग की पहली प्राथमिकता है। कहा कि एक सीमा तक ही प्रभाव-दबाव स्वीकार किया जायेगा। इस मौके पर सभी अधिनस्थों का परिचय भी लिया। एसपी के आते ही गारद के जवानों ने सलामी दी।

JOB:Computers/IT : Freshers

 
Computers/IT : Freshers
Walkin for Freshers(15. 12.08 to 20.12.08)
CCS Soft Tech (p) Ltd
Animation Trainee(Selected candidate will have undergo training)
Oscorp Information Systems Pvt, Ltd.
looking for TESTING profiles
CREATIVE SOLUTIONS
Web Developer
Briskon Software Consulting Private Limited
Urgent Openings for Java / .net Developers Freshers
CCS Soft Tech (p) Ltd
Walk-in !!! for Freshers (Insurance / Banking) - 12th to 20th Dec'08
WILLS WORTH CONSULTING
Fresh Graduates are needed for the leading bank as the part sales team
Leading MNC bank
LOOKING FORWARD TO WORK IN A PREMIER INTERNATIONAL BPO IN KOLKATA ?
BPOZITIONS
Software Trainee - Fresher
UIG Software Systems
CallCenter/MedicalT ranscription :
Hiring Techinical Support Executives -Apply Now-Walkins 10th-30th Nov
e4e Business Solutions India Pvt Ltd
Opening in International Call Center CCE / TSR at INDORE, M.P. !!!
e4e Business Solutions India Pvt Ltd
Customer Care Executive
Mega Mind
Medical Transcriptionist
MEDICAL TRANSCRIPTION – Immediate Recruitment
Exciting TSE Openings with e4e..APPLY NOW...Walkins from 10th-30th Nov
e4e Business Solutions India Pvt. Ltd.
WALK-INS - Tech Support L1 (Voice) 10th till 30th Nov - 10:30AM-6:30PM
e4e Business Solutions India Pvt. Ltd.
WALKIN Customer Sales Executive (Day shift) INTERVIEWS Mon-Fri.
REO Tek Solutions
Executive/Sr Executive - Client Relations
Naukri Internal Recruitment
Technical & Customer Support Executive
Sutherland Global Services Inc
Customer Relation Executive
Cyquator Technologies Limited

Job:Wanted PHP Programmer

 
PHP programmer
About the Job
Our client is in search for a PHP Programmer with the following experience:
mid-level PHP/MySQL/LAMP programmer!!!! . Strong Open Source programmers!!!!!They just have to “live” php/MySQL LAMP web development and have had real-world actual in a company experience for 2+ years. Can’t use someone right out of school. Must have a few years experience.
Please send your resume in word format to: fred@libertyjobs.com
Fred Bader
484-567-2082
www.LibertyJobs.com

16 दिस॰ 2008

आंतकवादी हमले की सातवीं बरसी पर गोष्ठी का आयोजन

चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में संसद पर आंतकवादी हमले की सातवीं बरसी पर आतंकवाद - समस्या व समाधान गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. असगर वजाहत ने की।

आतंकवाद किसी तरह से किसी के लिये कभी हितकारी नहीं है दुनिया का कोई भी धर्म हिंसा को कभी जायज नहीं कहेगा। आतंक वाद के द्वारा किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।
सेमीनार का मुख्य स्वर यही रहा। प्रो. असगर वजाहत ने कहा कि हिंसा को हिंसा से खत्म नहीं किया जा सकता है।


आतंकवाद को विचारों से हराया जा सकता है वैचारिक लड़ाई एक मजबूत हथियार है आंतक के खिलाफ। कहानी के माध्यम से प्रांगण में बैठे विद्यार्थियों को समझाया कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता। कवि प्रयाग शुक्ल अपने संबोधन में बोले कि कोई आतंकी कैसे बन जाता है इसे समझना होगा। उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद कायम कर उन्हें बालगीत सुनाये जिसपर बच्चों कई बार करतल ध्वनि कर अपना उत्साह प्रकट किया।

इसके पहले दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। फिर विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। छात्राओं ने वंदेमातरम का गायन कर उपस्थित लोगों में उत्साह व देशभक्ति की भावना का संचार किया। कार्यक्रम को डा. गिरीश श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि आम लोग तो सिर्फ बलिदान दे सकते हैं। आतंकवाद उसी दिन खत्म होगा जिस दिन नेता चाहेंगे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक ने कवि प्रयाग शुक्ल को शाल भेंट कर सम्मानित किया। विष्णु शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नगर के सभ्रांत जन साहित्य प्रेमी, विद्यालय परिवार के सदस्य आदि उपस्थित रहे।


श्रद्धा त्रिपाठी ने बढाया जिले का कद !!

लोकसेवा आयोग इलाहाबाद की पीसीएस जे(न्यायिक सेवा ) में चयनित होकर श्रद्धा त्रिपाठी ने जिले की पहली महिला न्यायाधीश बनने का गौरव हासिल कर लिया है। यह इस समय कानपुर देहात में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

शुरू से ही मेधावी छात्रा श्रद्धा त्रिपाठी शहर के मुराइनटोला मोहल्ले के सेवानिवृत्त न्यायाधीश शिवकांत त्रिपाठी की पुत्री हैं। न्यायिक अधिकारी में उनका चयन होने पर जिले के अधिवक्ता व बुद्धिजीवी लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि जिले की पहली महिला न्यायाधीश होने का गौरव हासिल कर श्रद्धा ने जिले का कद बढ़ाया है। इनके बाबा स्व.जगन्नाथ त्रिपाठी भी जिले के प्रसिद्ध अधिवक्ता रहे हैं। चाचा महेश कांत त्रिपाठी इस समय फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। बधाई देने वालों में जिले के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे ।