9 फ़र॰ 2009

बीटीसी 2004 के चयन के लिये दुगुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया

 

बीटीसी 2004 के चयन के लिये दुगुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सर्वाधिक मेरिट सामान्य विज्ञान पुरुष वर्ग की 196.31 व सबसे कम अनुसूचित जनजाति पुरुष विज्ञान की 145.4 घोषित की गयी है। काउंसिलिंग के लिये मूल प्रमाण पत्रों के साथ सभी अभ्यर्थियों को नौ व दस फरवरी को बुलाया गया है।

वर्ष 2004 की बीटीसी प्रवेश के लिये अठारह हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। निर्धारित 196 सीटों के लिये डायट में तीन सौ बानवे अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ बुला लिया है। दुगुना सीटों पर घोषित की गयी मेरिट में सामान्य महिला विज्ञान में 192.07, कला में 195.71, पुरुष विज्ञान में 196.31, कला में 193.97, पिछड़ा वर्ग महिला विज्ञान में 180.99 कला में 188.66, पुरुष विज्ञान में 184.33, कला में 189.22, अनुसूचित जाति महिला विज्ञान में 148.40, कला 171.32, पुरुष विज्ञान में 161.73 कला में 178.17, अनुसूचित जनजाति महिला विज्ञान में 156.63 कला में 159.22 पुरुष विज्ञान में 145.04, कला में 160.74, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित में महिला विज्ञान में 180.40, पुरुष विज्ञान में 172.88, भूतपूर्व सैनिक महिला विज्ञान में 160.4, पुरुष विज्ञान में 165, विकलांग महिला विज्ञान में 170.59, पुरुष विज्ञान में 177.86 की मेरिट घोषित की गयी है।

प्राचार्य ने कहा कि निर्धारित नौ और दस फरवरी को प्रात: दस बजे से काउंसिलिंग के लिये अभ्यर्थी उपस्थित हों। न आने पर यह माना जायेगा कि वह प्रशिक्षण के इच्छुक नहीं है उनके स्थान पर वरीयता क्रम में अगले अभ्यर्थियों को बुला लिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ