9 सित॰ 2009

फतेहपुर : झण्डा गीत के रचयिता श्याम लाल गुप्त पार्षद की बुधवार को 112वीं जयंती मनायी गयी

झण्डा गीत के रचयिता श्याम लाल गुप्त पार्षद की बुधवार को 112वीं जयंती मनायी गयी । उन्नीस वर्षो तक लगातार श्री गुप्त जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। 1921 में जब आजादी का राष्ट्रीय आन्दोलन चरम पर था उस समय उन्होंने जिला कारागार की बैरिक नंबर नौ पर विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत की रचना की थी।
कानपुर नगर के नर्वल गांव में 9 सितंबर 1896 में श्री पार्षद जी का जन्म हुआ। गणेश शंकर विद्यार्थी के संपर्क में आने के बाद श्री पार्षद कांग्रेस के नागपुर सम्मेलन में प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया वहीं पर उन्हें फतेहपुर जनपद में कांग्रेस का कार्य संभालने की जिम्मेदारी दे दी गयी।
आजादी के इस दीवाने ने 1921 में यह व्रत लिया था कि जब तक देश स्वतंत्र नहीं होगा वह नंगे पांव रहेंगे, धूप व बारिश में छाता नहीं लगाऊंगा और न ही कंधे पर अंगौछा रखूंगा। 21 अगस्त 1921 को पहली बार उन्हें राजा असोथर के महल में गिरफ्तार किया गया। 1924 में अंग्रेजों के विरुद्ध व्यंग्य रचना करने पर उन पर पांच सौ रुपये का जुर्माना किया गया। 1930, 1944 में उन्हें पुन: जेल जाना पड़ा। आजादी की लड़ाई में श्री पार्षद की कर्मभूमि जनपद ही रही। 1916 से 1946 तक स्वाधीनता संग्राम के आन्दोलन विशेषकर नमक सत्याग्रह व भारत छोड़ो में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभायी। 
इतिहास के पन्नों में उस समय जनपद का नाम जुड़ गया जब उन्होंने चौक स्थित हजारी लाल फाटक में जनचेतना के लिए विजयी विश्व तिरंगा गीत रचना का मन बनाया। इसी दौरान उन्हें जेल भेज दिया गया। बैरिक नंबर 9 पर उन्होंने तीन रंगों के झंडे की शान को हर मन की तरंग से जोड़कर राष्ट्रीय चेतना लाने के लिए नौ पंक्तियों के झंडा गीत की रचना की। कामयाबी उस समय मिली जब 1925 में कांग्रेस के मुंबई अधिवेशन में श्री पार्षद जी की रचना को झंडा गीत घोषित कर दिया गया। 
15 अगस्त 1952 को लाल किला से श्री पार्षद जी ने इस झंडा गीत का गायन किया। 19 अगस्त 1972 को उन्हें इस गीत की रचना पर अभिनंदन व ताम्रपत्र प्रदान किया गया। छब्बीस जनवरी 1973 को श्री पार्षद जी को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री की उपाधि से अलंकृत किया गया। जनपदवासियों को इस बात का फक्र है कि समूचे राष्ट्र को राष्ट्रीय झंडा गीत देने वाले श्री पार्षद जिले की माटी से जुड़े रहे। उन्हें पंडित मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल, गोविंद वल्लभ पंत जैसे नेताओं का सानिध्य प्राप्त हुआ।

7 सित॰ 2009

फतेहपुर : तीन शिक्षक हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

पिछले 5 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में लगभग देश भर से आए 320 शिक्षकों में से फतेहपुर जनपद के प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के 3 शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शनिवार को कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के मौजूदा तौर तरीके कई सवाल खड़े करते हैं। शनिवार को ''शिक्षक दिवस'' के अवसर पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने देश भर के विभिन्न प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों से आए लगभग 320 शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।


अंसारी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों की भर्ती, अध्यापन के तरीकों, प्रदर्शन के आकलन, उन्हें प्रोत्साहित करने और जवाबदेही तय करने की मौजूदा व्यवस्था कई सवाल खड़े करती है। खेदजनक रूप से अक्सर ध्यान दक्षता तथा क्षमता विकसित करने की बजाय पाठ्यक्रम पूरा करने पर केंद्रित किया जाता है। इसमें सुधार लाए जाने की जरूरत है।


अंसारी ने कहा कि इस मुद्दे पर एक और पहलू का उल्लेख करना जरूरी है। आज हमारे समक्ष यह स्थिति है जिसमें शिक्षक राजनीतिक तौर पर सशक्त हैं लेकिन पेशेवर रूप से सशक्त नहीं हैं। यह शिक्षा के मकसद के लिए हानिकारक है। वक्त की जरूरत हमारे शिक्षकों की पेशेवर पहचान को दोबारा विकसित करने, उनमें दक्षता तथा पेशेवर क्षमता लाने की है।


देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर देश भर के विभिन्न प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को हर साल सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रूपये नकद, प्रशस्ति पत्र और रजत पदक दिया जाता है।


आमतौर पर यह पुरस्कार राष्ट्रपति देते हैं लेकिन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के विदेश यात्रा पर होने के कारण अंसारी ने पुरस्कार प्रदान किया।

6 सित॰ 2009

फतेहपुर :जिले भर के परिषदीय स्कूलों के सेवानिवृत्त हुए सवा दो सौ शिक्षकों का किया गया सम्मान


गुरु देवो भव: की भावना पर डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर गुरुओं के प्रति असीम श्रद्घा के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ भिटौरा इकाई के तत्वावधान में जिले भर के परिषदीय स्कूलों के सेवानिवृत्त हुए सवा दो सौ शिक्षकों का सम्मान किया गया। एचएन बहुगुणा इण्टर कालेज हुसेनगंज में प्राथमिक शिक्षक संघ की भिटौरा इकाई के तत्वावधान में सवा दो सौ सेवानिवृत्त हुए परिषदीय शिक्षकों को शाल व रामायण भेंट कर सम्मानित किया गया।


की अध्यक्षता कर रहे किशनपुर क्षेत्र के विधायक मुरलीधर ने कहा कि गुरु शब्द ही महानता का प्रतीक है। जो व्यक्ति जिस स्थान पर है उस कामयाबी में गुरु का श्रेय है। मुख्य विकास अधिकारी सीपी त्रिपाठी ने कहा कि गुरुजन सभी के लिए सम्मान के पात्र है। बदले परिवेश में उन्हे यह चुनौती स्वीकारनी होगी कि चरित्र और राष्ट्र निर्माण की दिशा में पीढि़यों को तैयार करे। अपर जिलाधिकारी अच्छेलाल ने कहा कि आज उस महान व्यक्तित्व का जन्मदिन है जो साधारण परिवार से एक आदर्श शिक्षक बने और फिर देश की सर्वोच्च कुर्सी हासिल की।


बेसिक शिक्षा अधिकारी आरके पंडित ने सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज वह उनके अधिकारी जरूर बने है, लेकिन गुरुतर दायित्व वाले शिक्षकों का सम्मान करते है। इस मौके पर शिक्षक रामदुलारे, मुन्नीदेवी, शकुन्तला, शिवनारायण, प्रकाश नारायण, शिवप्रसाद, रमेश प्रसाद, कल्लू सिंह, महेन्द्र प्रताप सहित दो सौ तेईस शिक्षकों को अधिकारियों ने अंगवस्त्रम भेंट करने के साथ रामायण व माला देकर सम्मानित किया।

फतेहपुर :प्रधान डाकघर अब आधुनिक सुविधाओं से लैस

प्रोजेक्ट ऐरो के अंतर्गत नवीनीकृत प्रधान डाकघर अब आधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है। शनिवार को निदेशक डाक सेवायें कानपुर परिक्षेत्र प्रेम कुमार त्रिपाठी ने नवीनीकृत डाकघर का फीता काटकर उद्घाटन किया और यहां की व्यवस्थाएं देखी।

कार्यक्रम में श्री त्रिपाठी ने कर्मचारियों एजेंटों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐरो प्रोजेक्ट के तहत लाखों के बजट से डाकघर का कायाकल्प कर दिया गया है। अब कर्मचारियों को चाहिये कि वह अपने सरल और मधुर व्यवहार से ग्राहकों को बेहतर सुविधायें प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी एकाधिकार के युग से प्रतिस्पर्धा के युग में आयें और अपनी कार्य क्षमता को बढ़ायें तथा उपभोक्ताओं की आकांक्षा के अनुरूप सेवा में उत्कृष्टता लायें।

बताते चलें कि काफी समय से डाकघर में ऐरो प्रोजेक्ट केतहत काम चल रहा था। योजना के अंतर्गत अब डाकघर में विश्व स्तरीय डाक सेवायें इंटरनेट कनेक्शन, -पोस्ट, -मेल, फैक्स, -एमओ, आईएमओ, इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर स्कीम का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके अलावा विश्वस्तरीय सूचना प्रोद्योगिकी उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगी। चुने हुए डाकघरों में विश्वस्तरीय डाक-सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस कार्यक्रम में इंटरनेट सेवाओं को खास तौर से शामिल किया है। डाक विभाग में एक अलग से इंटरनेट कियोस्क भी होगा जहां से जनता जानकारियां ले सकेंगी।



प्रधान डाक घर से मिलेंगे रेलवे टिकट


अन्य सेवाओं के साथ ही डाक अब रेलवे के टिकट भी बेचेगा। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। इस शीघ्र अमली जामा पहनाया जाना है। शनिवार को प्रोजेक्ट ऐरो का लोकार्पण करने आए निदेशक ने बताया डाक सेवाओं विस्तार देने के क्रम में यह व्यवस्था की जानी है। इसके तहत उपभोक्ता विभागीय कार्यालय में बने काउंटर से टिकट खरीदने के साथ इंटरनेट अथवा ब्राडबैंड के जरिए बुकिंग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि परियोजना में काम अंतिम दौर में है जिसे ही लागू किया जाएगा।



जॉब कार्ड धारकों को विशेष सुविधा

नरेगा में काम करने वाले जॉब कार्डधारक मजदूरों के लिए डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। इसके तहत विभाग में खाता खुलवाने वाले मजदूरों को भुगतान धनराशि मिलने के दो दिनों के भीतर दिए जाने की व्यवस्था की गई है। जिससे मजदूरों को भुगतान के लिए च1कर नहीं काटने होगे। निदेशक ने बताया कि नरेगा के मजदूरों हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।