4 अक्तू॰ 2015

हस्ताक्षर कर भागे कर्मियों का दोबारा होगा प्रशिक्षण, डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी

 


फतेहपुर Live•com : मंडी समिति में शनिवार को 56 जोन व 179 सेक्टर अफसरों का प्रशिक्षण तो हुआ लेकिन पूर्व में प्रशिक्षण से गायब कार्मिकों में से 99 पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण लेने नहीं आए। जो प्रशिक्षण लेने पहुंचे भी वह केवल हाजिरी भराकर नौ-दो ग्यारह हो गए।

डीएम राजीव रौतेला ने कड़ी नाराजगी जताते हुए गायब कार्मिकों पर मुकदमा और हस्ताक्षर बनाकर भागने वाले कार्मिको को 4 अक्टूबर को पुन: प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। शनिवार को मंडी समिति में जिले के सभी 56 जोन और 179 सेक्टर अफसरों के साथ कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। डीएम ने सभी को सकुशल चुनाव कराने की बारीकियां समझाईं। सेक्टर अफसरों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने बूथ व केन्द्र पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी का निर्वहन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशिक्षण में मुख्य रुप से सीडीओ रामाश्रय, जीसी कटियार, नंदलाल यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस नजावत, व कार्मिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ