25 जन॰ 2011

फतेहपुर को स्पो‌र्ट्स कॉलेज का तोहफा

अब वह दिन दूर नहीं जब उभरती खेलकूद प्रतिभाओं को हुनर के पंख लगाकर आसमान की ऊंचाइयां छूने का मौका मिलेगा। जिले में एक अरब से स्पो‌र्ट्स कॉलेज बनकर तैयार होगा, जिसमें न सिर्फ फतेहपुर बल्कि अन्य जिलों के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कुछ भी हो, जिले में बनकर तैयार होने के बाद स्पो‌र्ट्स कालेज फतेहपुर की शान बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

खेलकूद विभाग के मुताबिक, स्पो‌र्ट्स कॉलेज निर्माण के लिए तेलियानी विकासखंड के गांव नेवलापुर में करीब 60 एकड़ की जमीन चयनित कर ली गई है। कॉलेज का निर्माण करनेवाली कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने भूमि पर मृदा परीक्षण का कार्य शुरू कर दिया है। 1 अरब बजट के सापेक्ष शासन ने कार्यदाई संस्था के पीएलए खाते में 5 करोड़ की पहली किस्त भी स्थानांतरित कर दी है। छात्रावास, हॉस्पिटल, लाइब्रेरी के साथ बननेवाले भव्य स्पो‌र्ट्स कॉलेज में खिलाड़ियों को सपने साकार करने का मौका मिलेगा। 

स्पोर्ट  कालेज  में 500 खिलाडि़यों की आवासीय क्षमता वाले छात्रावास के साथ अस्पताल व फिजियोथिरेपी सेंटर की भी सुविधा होगी। कालेजों में 11 क्रिकेट पिच, सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल मैदान, चार सिंथेटिक टेनिस कोर्ट तथा शूटिंग रेंज का भी निर्माण होगा। कहना होगा कि जिले को स्पो‌र्ट्स कॉलेज का तोहफा दिलाने का जो कार्य किया , वह बेहद सराहनीय है। खेल निदेशालय से कोच और पर्याप्त संसाधन मिलेंगे, जिससे खिलाड़ी प्रदेश व देश में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।  स्पो‌र्ट्स कॉलेज खुलने से खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स एशियाड एवं व‌र्ल्ड कप के लिए सही प्रशिक्षण के साथ मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। बताते हैं  कि टेस्टिंग के बाद स्पो‌र्ट्स कॉलेज निर्माण का कार्य तेजी शुरू हो जाएगा।

24 जन॰ 2011

फतेहपुर महोत्सव का काउंट डाउन शुरू हौ गया है........कवि सम्मलेन और मुशायरे के लिए न्योते गए शायरों के नाम फाइनल

फतेहपुर महौत्सव का काउंट डाउन शुरू हो  गया है। २८ जनवरी से शुरू होने  वाले फतेहपुर महोत्सव  में पांच हजार कुर्सियां दर्शकों  के लिए लगेंगी। मुख्य मैदान में प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग द्वार खुलेंगे। वीआईपी प्रवेश आईटीआई के सबसे अंतिम सीसी मार्ग से हौगा जबकि आम लोगों  को  प्रवेश के लिए मध्य द्वार रहेगा। आईटीआई के प्रथम द्वार से भी लोगों  को  प्रवेश मिलेगा जिससे सीधे स्टाल की ओर लोग  जा सकेंगे।


प्रमोद तिवारी
मुन्नवर राणा
इधर पता चला है कि 'फतेहपुर महोत्सव' में आयोजित होने वाले कवि सम्मलेन के आयोजन के लिए न्योते जाने वाले कवियों के नाम फाइनल हो गये। 30 जनवरी को आईटीआई परिसर में देश के जाने माने कवियों का संगम होगा। महफिल को खास बनाने के लिए कवियों को आमन्त्रण भेजा जा चुका है। 30 जनवरी को महोत्सव में हास्य व्यंग्य व सांस्कृतिक रंगों के बीच कवियों का भी संगम होगा।
आने वाले कवियों में कोलकाता से मुनव्वर राणा, राजस्थान से अनामिका अंबर, सबीना अदीब, संदीप शर्मा, राजेन्द्र पंडित, अशोक साहिल, कमलेश शर्मा, सहारनपुर के नवाज देव बंदी, वाराणसी से अनिल चौबे, अशोक पंडित तथा कानपु के प्रमोद तिवारी आदि भी  हैं। कवि सम्मलेन के मंच पर संचालन का भार संभालेंगे इमरान प्रतापगढ़ी।

इधर शनिवार की सुबह से मैदान में बल्लियां गाड़ने  का काम भी शुरू हो  गया है। सफाई कर्मियौं की पूरी फ़ौज  मैदान में उतारी गई है। मुख्य मैदान में उगी हुई घास हटाई जा रही है तो  आईटीआई के मुख्य भवन के सामने की झाड़-झंखाड़ साफ करने के बाद अब उसमें मिट्टी और ईंटों  का मलबा डालकर मैदान बराबर करने का काम शुरू है। मलबा एवं कूड़ा-कचरा मैदान में बराबर करने के बाद पानी के छिड़काव सहित रौलर चलाया जा रहा है। स्टाल लगने के लिए टीन एवं बल्लियां भी आने लगी हैं । महोत्सव  में आने वाले लोगों  के वाहनों  का स्टैंड राजकीय बालिका इंटर कालेज में बनाया गया है। 

23 जन॰ 2011

फतेहपुर महोत्सव का रंगा रंग उद्घाटन होगा| भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारी शबाब पर

मालिनी अवस्थी
फतेहपुर महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारी पूरी शबाब पर है। मालिनी अवस्थी का बृज होली नृत्य के साथ फतेहपुर महोत्सव का रंगा रंग उद्घाटन होगा। चार दिन चलने वाले समारोह में जाने माने स्टारों का संगम होगा। प्रखर का जादू तो राजू की ठिठोली के साथ अंकिता मिश्रा की सुरमयी संगीत की धुन सुनने को मिलेगी। महोत्सव में खेलकूद के साथ अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी दिन में होगा।फतेहपुर महोत्सव में भव्य स्टॉल देखने को मिलेंगे। महोत्सव में आने वालों को स्थानीय स्टालों के साथ कई बाहर के स्टालों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। बुकिंग के आधार पर मिल रही प्राथमिकता में अब तक करीब सत्तर स्टॉल अपना नाम सूची में दर्ज करा चुके हैं। मेले में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच आने वाले दर्शकों के लिए खाने पीने, मनोरंजन, खरीदारी के लिए स्टाल भी लगाये जा रहे हैं। यहां स्थानीय के साथ कुछ बाहरी स्टाल भी देखने को मिलेंगे।

फतेहपुर महोत्सव का उद्घाटन 28 जनवरी को होगा। 28 जनवरी को दिन में स्कूली बच्चों द्वारा गीत व नृत्य के कार्यक्रम होंगे, स्पोर्ट स्टेडियम में सुबह 10 से खेलकूद प्रतियोगिता होगी। इसी दिन आइटीआई  ग्राउन्ड में दोपहर को स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य नाटक प्रस्तुत किये जाएंगे। रात्रि 6 से 8 बृज की होली नृत्य 8 से 11 तक मालिनी अवस्थी द्वारा लोक गीतों का कार्यक्रम होगा। 

मनोज तिवारी
29 जनवरी को दिन में स्कूल, कालेज के बच्चों द्वारा गीत एवं नृत्य, दोपहर 1 से 3 बेबी शो (2 वर्ष तक के बच्चो), फैन्सी ड्रेस शो (2 से 10 साल तक), सलाद सज्जा, दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता होगी। अपराह्न 3 से 66 से 8 तक राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया प्रस्तुत होगा। रात्रि 8 से 11 तक भोजपुरी गायक मनोज तिवारी का कार्यक्रम होगा।  बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत नृत्य आयोजित होंगे। शाम

30 जनवरी को दिन में 10.30 से 1.30 बजे तक स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति के बाद अपराह्न 1 से 3बजे तक रंगोली, पुष्प सज्जा तथा मेंहदी प्रतियोगिता होगी। अपराह्न 3 से 6 बजे तक स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। शाम 6 से 8 बजे तक इंडियन आइडल कलाकार अंकिता मिश्रा की संगीतमयी प्रस्तुति होगी। रात्रि 8 से 11 बजे के बीच जादू के बाल कलाकार प्रखर गुप्ता के मैजिक शो के बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। 

अंकिता मिश्रा
31 जनवरी को पूर्वाह्न 10.30 से 1.30 बजे तक स्कूली बच्चों के कार्यक्रम व 1.30 से तीन बजे तक हस्तकला, मिस व मिसेज फतेहपुर (18 वर्ष से अधिक), तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित होगी। अपराह्न 3 से 6 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत व नृत्य के कार्यक्रम होंगे। शाम 6 से 8 बजे तक पुरस्कार वितरण समारोह होगा। रात्रि 8 से 11 बजे तक हास्य हंगाम राजू श्रीवास्तव के कार्यक्रम के बाद सतरंगी आतिशबाजी के बीच समापन समारोह होगा।



रात 8 के बाद के कार्यक्रम


  • 28 को मालिनी अवस्थी के बृज होली नृत्य से होगा आगाज
  • 29 को भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के गीतों से सजेगी महफिल
  • 30 को अंकिता मिश्रा, जादूगर प्रखर गुप्ता का कार्यक्रम व कवि सम्मेलन
  • 31 को हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के कार्यक्रम के साथ समापन
फतेहपुर महोत्सव
फतेहपुर महोत्सव में कला संस्कृति के बीच साहित्य व विज्ञान का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ जानकारीपरक प्रोग्राम भी प्रस्तुत होंगे। पुस्तक मेला में साहित्य के प्रति बच्चों एवं जनमानस की रुचि के अनुसार नेशनल बुक ट्रस्ट, चिल्ड्रेन बुक ट्रस्ट नई दिल्ली, विज्ञान प्रसार सूचना एवं प्रकाशन विभाग गीता प्रेस आदि की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। इंद्र धनुष विज्ञान मेला में सोसाइटी फॉर इनवॉयन्र्मेट अवेयरनेस रिसर्च एंड हेरिटेज के माध्यम से प्रदर्शनी में वाद विवाद, निबंध, चित्रकला, कार्यशाला, समाचार लेखन आदि प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा चमत्कारों के पीछे विज्ञान, कबाड़ से जुगाड़, कठपुतली, बिना मिंट्टी के पौधे उगाना, आकाश दर्शन, चित्रकला प्रतियोगिता होगी।

महोत्सव में जहां बड़े मंच के कलाकार अपना जलवा दिखायेंगे तो उसमें नन्हें कलाकार भी पीछे नहीं रहेंगे। उन्हें टक्कर देने व अपनी प्रतिभा की झलक दिखाने को उतावले इन कलाकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये आडीशन और ट्रायल के बाद ही अपने को यहाँ प्रस्तुत कर सकने का मौक़ा मिला है । मुझे लगता है कि महोत्सव में चार चांद लगाने में स्थानीय कलाकारों का एक बड़ा योगदान रहेगा। आडीशन और ट्रायल के  दौरान छोटे बच्चों की  प्रतिभा ने दिखा दिया कि हम भी महोत्सव में किसी बड़े कलाकार से कम नहीं होंगे। ट्रायल के दौरान कहीं से भी नहीं लगा कि यह मात्र कलाकारों का प्रदर्शन आंका जा रहा है बल्कि उनके जोश को देखकर यह वास्तविक कार्यक्रम नजर आया।

9 जन॰ 2011

हुर्रे ! नए साल में होगा एक बार फिर फतेहपुर महोत्सव !

नये साल 2011  के उपलक्ष्य में जनपदीय प्रशासन ने फतेहपुर जनपद वासियों को "फतेहपुर महोत्सव" का उपहार  दिया है। लगभग आठ साल बाद एक बार पुनः  "फतेहपुर महोत्सव" आयोजित होने जा रहा है। यह चार दिवसीय "फतेहपुर  महोत्सव" आईटीआई प्रांगण  में 28 जनवरी से शुरू होगा। कल शनिवार को जिलाधिकारी पी. गुरुप्रसाद ने  विकास भवन सभागार में मंत्रणा कर योजना को अंतिम रूप दिया।

संगीत, रंगकर्म या कला की किसी भी विधा में जिले में या जिले से बाहर फतेहपुर का गौरव बढ़ा रही शख्सियतों और माननीयों को महोत्सव में सादर आमंत्रित किया जायेगा। इसके अलावा एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजन होगा। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, लोक गायक मनोज तिवारी सहित अलग-अलग क्षेत्रों के कई  दिग्गज फतेहपुर महोत्सव की शान होंगे। 

31 जनवरी को समाप्त होने  वाले महोत्सव में दिन भर स्थानीय स्तर के कार्यक्रम होंगे। शाम छह बजे के बाद बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महोत्सव की विशेषता यह होगी कि कार्यक्रमों का सीधा  प्रसारण भी शहर में होगा। स्मारिका तैयार कराये जाने के साथ पहचान के रूप में लोगो पर भी चिंतन  किया गया। एक विस्तृत पुस्तक मेला लगाये जाने पर भी चर्चा हुई। उधर क्रीड़ा स्टेडियम में कई खेल गतिविधियां भी आयोजित की जायेंगी ।

पूरे आयोजन को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की गयीं। यह कमेटियां व्यवस्था से लेकर मंच पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और उसके समय का नियमन और निर्धारण करेंगी। आयोजनों में स्थानीय स्कूल, स्थानीय कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जो कि मंच पर अपने प्रदर्शन  का जलवा बिखेरेंगे। व्यवस्था की दृष्टि से मुख्य विकास अधिकारी  सीके पाण्डेय आयोजन समिति के अध्यक्ष होंगे। एडीएम अच्छेलाल, एसडीएम सदर रामचंद्र को गठित कमेटियों से वार्ता कर व्यवस्था को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी दी गयी। 

जल्द  ही फतेहपुर ब्लॉग पर भी इस सम्बन्ध में जानकारियाँ मिलते ही सूचना दी जाएगी।