13 अग॰ 2023

फतेहपुर : सम्मान के साथ तिरंगे को घर में फहराएं, डीएम श्रुति ने जिलेवासियों से की अपील, 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम

फतेहपुर : सम्मान के साथ तिरंगे को घर में फहराएं, डीएम श्रुति ने जिलेवासियों से की अपील13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम


फतेहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश 30 अगस्त तक एवं हर घर तिरंगा 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। डीएम श्रुति ने शनिवार को जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ महोत्सव मनाया जा रहा है।


बताया कि किसी व्यक्ति के घर पर दिन एवं रात में झण्डा फहराने की छूट दी गई है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम अवधि में झण्डा फहराने के लिए कुछ निर्देश पालन की अपील करते हुए कहा कि फहराए गए झण्डे की स्थिति सम्मानजनक होनी चाहिए। 


झण्डे का प्रयोग न तो किसी प्रकार के पोशाक, वर्दी के किसी भाग के रूप में किया जाएगा और न ही इसे तकिया, रूमाल, नैपकिन अथवा किसी अन्य ड्रेस सामग्री पर कढ़ाई अथवा मुद्रित नहीं किया जाएगा। झण्डे पर किसी प्रकार के अक्षर नहीं लिखे जाएंगे। 

झण्डे को जानबूझ कर जमीन अथवा फर्श से छूने अथवा पानी में डूबने नहीं दिया जाएगा। झण्डे को जानबूझ कर केसरिया रंग को नीचे की ओर प्रदर्शित करते हुए नहीं फहराया जाएगा। उन्होंने घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की है।




4 अग॰ 2023

आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के क्रम में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन किये जाने विषयक जनपदस्तरीय आदेश / निर्देश जारी

आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के क्रम में  'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन किये जाने विषयक जनपदस्तरीय आदेश / निर्देश जारी



15 मई 2023

फतेहपुर : भृगुधाम भिटौरा में बनेगा विश्व प्रसिद्ध 108 फीट ऊंचा गंगा का मन्दिर, संकल्प सिद्धि धाम का हुआ भव्य शिलान्यास Fatehpur : Sankalp Siddhi Dham Temple Foundation Stone

फतेहपुर : भृगुधाम भिटौरा में बनेगा विश्व प्रसिद्ध 108 फीट ऊंचा गंगा का मन्दिर, संकल्प सिद्धि धाम का हुआ भव्य शिलान्यास 
Fatehpur : Sankalp Siddhi Dham Temple Foundation Stone 


जिले में उत्तर वाहिनी गंगा घाट भिटौरा में विश्व का सर्वाधिक ऊंचा 108 फीट का गंगा मंदिर बनेगा. सोमवार (Monday) को भिटौरा में मंदिर निर्माण के वैदिक रीति-रिवाज से भूमि-पूजन कर शिलान्यास किया गया.


फतेहपुर । भिटौरा विकासखंड के बलखंडी घाट में संकल्प सिद्धि धाम का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव की मौजूदगी में किया गया। बता दें कि गंगा नदी के किनारे 108 फुट के बनने वाले विश्व के सबसे ऊंचे गंगा के मंदिर की आज आधारशिला रखी गई है। 


फतेहपुर जिले में महर्षि भृगु की तपोस्थली बलखंडी घाट भिटौरा में संकल्प सिद्धिधाम नाम से 108 फ़ीट ऊँचा माँ गंगा मन्दिर बनने जा रहा है। जिसके शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहें। रेवतांचल ट्रस्ट ने उत्तरवाहिनी गंगा के पावन महत्व को समझते हुए इस स्थान को संकल्प सिद्धि धाम बनाने की कार्ययोजना तैयार की है।


इस स्थान को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेंगा जो पिछड़े जनपद के विकास में सहायक होंगा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि भृगुधाम की तपोस्थली में संकल्प सिद्धि धाम की स्थापना हो रही है। यहां माँ गंगा उत्तर की ओर बहती है और भारत की संस्कृति से जुड़ा हुआ स्थान है। यह धाम एक दिन भारत की संस्कृति का केंद्र बनेंगा और यहां से हमारी सांस्कृतिक विचारधारा व धर्म को उन्नयन करने के हर मार्ग खुलेंगे।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जिले की सांसद (Member of parliament) व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर व तुलसी का पौधा, बुके, अंगवस्त्र देकर स्वागत किया.


इसकी आधारशिला केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक बिन्दकी जयकुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, स्वामी अखिलेश्वर दास महाराज, पूर्व राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, पूर्व विधायक विक्रम सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में रखी गयी.

  
रेवांताचल ट्रस्ट के अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने बताया कि रेवांताचल ट्रस्ट की ओर से उत्तर वाहिनी गंगा के रूप में भृगु ऋषि की तपोभूमि के रुप मे विख्यात भिटौरा में 108 फीट के मन्दिर का निर्माण किया जाएगा. अक्षांश और देशांतर का योग 108 डिग्री होता है. उन्होंने बताया कि मन्दिर में माँ गंगा की मूर्ति व भगवान शिव विराजमान होंगे. मन्दिर के बाहरी भाग को 365 कलाकृतियों से सुसज्जित किया जाएगा, जो एक भव्यता का अलौकिक स्थान होगा और पर्यटन के रूप विकसित होगा.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि यह धरती वीर योद्धा ठा0 दरियाव सिंह, जोधा सिंह अटैया, गणेश शंकर विद्यार्थी, सोहनलाल द्विवेदी की पुण्य जन्मस्थली में संकल्प सिद्धि धाम का निर्माण हो रहा है. यह संस्कार और सेवाओं का केन्द्र बनेगा. कुछ देश अपनी सभ्यता को बनाये रखे हैं, जिसमें भारत देश का नाम अपनी सभ्यता को अनवरत बनाये रखने की पहचान है.


उप मुख्यमंत्री (Chief Minister) ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी संस्कृति के साथ सभ्यता से जुड़ी है, भागीरथी ने अपने पूर्वजों को तारने के लिए माँ गंगा को धरती पर लाये हैं, भगवान शिव ने माँ गंगा की गति को संभाला. हमारी संस्कृति पर अनेकों हमले हुए हैं फिर भी हमारी संस्कृति अनवरत बनी रही.


केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि संकल्प से सिद्धि की ओर जाना हमारे प्रधानमंत्री का जो सपना है वह पूरा होगा. फतेहपुर की तपोभूमि में यह संस्कार की पूँजी इस धाम के माध्यम से विकसित होगी और फतेहपुर का नाम पूरे विश्व मे विकसित होगा.


महर्षि भृगु की तपोस्थली होने के कारण इस स्थान का नाम भृगुठौरा पड़ जिसे अब भिटौरा के नाम से जाना जाता है। रेवतांचल ट्रस्ट ने उत्तरवाहिनी गंगा के पावन महत्व को समझते हुए इस स्थान को संकल्प सिद्धि धाम बनाने की कार्ययोजना तैयार की है। चालीस बीघे भूमि में मंदिर निर्माण के साथ ज्योतिष अनुसंधान पीठ इको टूरिज्म, डाल्फिन दर्शन केंद्र सहित अन्य निर्माण कार्य कराया जाना है। 


रेवताचंल ट्रस्ट की प्रबंध निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. मनोरमा ने बताया कि तीन साल में मंदिर भव्य आकार ले लेगा। कहा कि इस स्थान को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा जो कि पिछड़े जनपद के विकास में भी सहायक होगा। कहा कि ज्योतिष का आधार भृगु संहिता है। यहां पर देश के विद्वान ज्योतिषाचार्यों द्वारा ज्योतिष पर अनुसंधान किया जाएगा। 


नमामि गंगे का दिखेगा स्वरूप : गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी आलोक कुमार पांडेय कहा कि रेवतांचल ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित संकल्प सिद्धि धाम में नमामि गंगे का स्वरूप दिखेगा। गंगा को अविरल व निर्मल रखने की पहल के साथ धर्म-अध्यात्म व संस्कृति का संगम रहेगा। इस पवित्र स्थान को इतना सुरम्य व मनोहारी बनाया जाएगा यह देश व प्रदेश के मुख्य पर्यटक स्थलों में स्थान बनाएगा।

27 मार्च 2023

फतेहपुर Live : पोषण पखवाड़े को मनाते हुये विद्यालयों में Millets (मोटा अनाज) के उपभोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरुकता के सम्बन्ध में आदेश जारी

फतेहपुर Live :  पोषण पखवाड़े को मनाते हुये विद्यालयों में Millets (मोटा अनाज) के उपभोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरुकता के सम्बन्ध में आदेश जारी


14 नव॰ 2022

फतेहपुर : भिटौरा के ओम घाट पर माटी से माटी का हुआ अभिनंदन, फतेहपुर फोरम का सालाना कार्यक्रम हुआ संपन्न, देखें चलचित्र

फतेहपुर : भिटौरा के ओम घाट पर माटी से माटी का हुआ अभिनंदन, फतेहपुर फोरम का सालाना कार्यक्रम हुआ संपन्न, देखें चलचित्र 



फतेहपुर : सुरसरि तीरे रविवार की माटी से माटी का मिलन अपनत्व की बयार फूट पड़ा जन्म भूमिश्व स्वर्गादपि गरीयसी' के भाव से मद हुआ तो माटी का कर्ज उतारने की छटपटाहट भी दिखा।  सब कोई पुरानी यादों में खो गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में ही शहीद शुभम सिंह के पिता को सम्मानित कर सभी उपस्थित लोगों द्वारा खड़े होकर भी  सम्मान प्रकट किया गया और सभी ने शहीद की शहादत को सलाम किया।


जिले की माटी की गौरव गाथा से रह 10 बजे से शुरू हुआ समारोह शाम पांच बजे तक चला। इसमें जिले के मानिंद लोग पहुंच कर अपनों का स्वागत, वंदन किया। कार्यक्रम के संयोजक संत विज्ञानानंद की अगुवाई में विकास का एजेंडा बना। 


इसमें कामयाबी के शिखर पर पहुंचे माटी के लालों से हमें सबको सहयोग देने का वादा किया।तालियों की के बीच माटी से माही के लाल सम्मानित हुए तो प्यार- दुलार और अपनत्व की वर्षा में हर कोई भीग गया।


भृगुधाम  भिटौरा के ओम घाट पर जनपदीय गौरवशाल अलंकरण समारोह का आयोजन फतेहपुर फोरम की और से कराया गया। संयोजक स्वामी विज्ञानानंद ने कहा, 15 साल से हो रहे इस समारोह से जिले को बड़े हासिल हुई हैं। सकारात्मक कार्यों में सभी के सहयोग की जरूरत है। देश और विदेश में रह रहे माटी के लोगों का जिले के विकास में सराहनीय सहयोग मिल रहा है। 


फोरम के प्रमुख पूर्व आईपीएस प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि जलसंरक्षण के लिए स्थानीय रिंद और नोन नदी  को संवारने को जरूरत है। उन्नतिशील ऋषि के से किसानों की आर्थिक मजबूती पर जोर दिया। 


समारोह में फोरम के सदस्यों में शैलेंद्र सिंह परिहार, राजीव तिवारी, महेश चंद्र तिवारी ने फोरम के उद्देश्य रखते हुए कहा कि बाहर रहकर भी अपनी माटी से बनाए खाने के लिए कार्यक्रम साल से किया जा रहा है। महत्वपूर्ण  क्षेत्रों में परचम लहराने वाले माटी के लोगों को जिले  से जोड़ा जा रहा है। 


चीफ कमिश्नर आयकर मुंबई जयंत मिश्र ने पिता प्रमोद चंद्र मिश्र फाउंडेशन की और से हाईस्कूल व इंटर के टॉपर्स को  प्रशस्ति पत्र व चेक देकर सम्मानित किया। अगले वर्ष से शिक्षकों को भी सम्मानित करने की घोषणा की।


माटी से माटी के अभिनंदन में इस बार आई नई विभूतियों का कारवा सौ से अधिक पहुंच गया है। 15वें समारोह में सभी को सम्मानित किया गया। शाम को फोरम का यह कारवां विकास के लिए जिलाधिकारी महोदया से चर्चा उपरांत ही थमा।



यह तय हुआ जिले में विकास का एजेंडा

🔴 भिटौरा के बालखण्डी गंगा घाट के किनारे शौर्य स्तंभ और बलिदानी पार्क का निर्माण कराया जाएगा।

🔴  ससूर खरेदी की तरह नौन नदीं और झीलों का खीवा जलसंरक्षण के गांव में जागरूकता अभियान

🔴  सभी ग्राम पंचायत में शवदाहगृही के निर्माण नगर में नारी निकेतक गृह की स्थापना।

🔴  सेना भर्ती के लिए युवाओं का प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर विकसित करने के प्रयास

🔴  ऐतहासिक और पर्यटन स्थलों का विकास निरंक्षण के लिए होगा काम

🔴   स्कूलों के बुनियादी ढांचे पर सुधारने हेतु खेलो इंडिया के तहत खेल गतिविधियों को लागू कराना

🔴  उर्जा के पारंपरिक स्रोतों के विकल्प के रूप में सौर ऊर्जा का उपयोग करने पर जोर 

13 नव॰ 2022

फतेहपुर में आज हुआ सबसे बड़े पार्क का उद्धाटन, दो करोड़ की लागत से ढाई बीघा में बना पण्डित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क

फतेहपुर में आज हुआ सबसे बड़े पार्क का उद्धाटन, दो करोड़ की लागत से ढाई बीघा में बना पण्डित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क


फतेहपुर में सबसे बड़े पंडित अटल बिहारी बाजपेई पार्क का केंद्रीय मंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया।


फतेहपुर में सबसे बड़े पंडित अटल बिहारी बाजपेई पार्क का केंद्रीय मंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। वह झूला झूलने का आनंद लेते रहे। शहर के पक्का तालाब भिटौरा रोड स्थित ढाई बीघा जमीन पर बने सबसे बड़े पार्क का जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उद्घाटन किया।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पार्क के बनने से जिले के लोगों को घूमने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उसके साथ ही जिस जगह पर पार्क बना है, वह जमीन अब सुरक्षित भी हो गई है। 


इस पार्क में एक बड़ा तालाब और झील के साथ बच्चों के साथ बुजुर्गों के लिए अलग-अलग मनोरंजन का सामान भी उपलब्ध है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो करोड़ की लागत से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर पार्क बना है।


इसके लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद देती हूं। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मे आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर एसपी से बैठकर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाएगी।


                            देखें वीडियो



उद्घाटन समारोह के मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नजाकत खातून, अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह, सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता और नगर पालिका परिषद के सभासद मौजूद रहे।

10 नव॰ 2022

फतेहपुर : ऐतिहासिक व पौराणिक धरोहरों को समेटे है दोआब की धरती, ये स्थान हैं जिले की पहचान

फतेहपुर : ऐतिहासिक व पौराणिक धरोहरों को समेटे है दोआब की धरती, ये स्थान हैं जिले की पहचान


उत्तर गंगा जी बहती हैं दक्षिण यमुना धारा, 
पूर्व प्रयाग कानपुर पश्चिम, यह है जिला हमारा।
अंतर्वेद इसे कहते हैं यही पुरातन गाथा,
स्वतन्त्रता के संग्रामों में इसका ऊँचा माथा।


फतेहपुर सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व पौराणिक धरोहरों को समेटे दोआब की इस माटी को जिले का दर्जा मिले 196 वर्ष पूरे हो गए। लगभग तीस लाख की आबादी वाले इस जनपद का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। 10 नवंबर 1826 को इस जनपद का गठन हुआ था। 



इतिहास पर गौर करें तो 1801 में लखनऊ के नवाब सिराजिद्दौला, शाह आलम व ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच हुई संधि में इलाहाबाद सूबा अंग्रेजों को सौंप दिया गया। प्रशासनिक व्यवस्था के लिए अंग्रेजों ने संयुक्त प्रांत आगरा-अवध गठित किया। इसके बाद कड़ा व कोड़ा सरकार (जिला) के चार चार मैहाल (तहसील) को मिलाकर जिले का खाका तैयार किया।


10 नवंबर 1814 को गंगा तट के भिटौरा गांव को सर्वे का हेड क्वार्टर बनाया गया, जिसमें अंग्रेज मजिस्ट्रेट चार्स जॉन मेडलिन व जिला जज मिस्टर जार्ज मुइनी ने चार्ज संभाला। 12 साल की कवायद के बाद फतेहपुर को मुख्यालय बनाकर 10 नवंबर 1826 को जनपद का पूर्ण गठन किया गया। 


जिले के पहले मजिस्ट्रेट मिस्टर जार्ज अलमोनी व जज मिस्टर जार्ज फ्रांसिस नून बनाए गए। अंग्रेजों ने प्रशासनिक व्यवस्था के लिए अयाह-शाह, बिदकी, धाता, एकडला, फतेहपुर, गाजीपुर, हसवी, खागा, खखरेरू, कोड़ा, कोटिया, गुनीर, मुत्तौर टप्पाजार, कल्याणपुर को परगना का दर्जा दिया गया। 


ये स्थान हैं जिले की पहचान 
उत्तरवाहिनी गंगा का भिटौरा, ओम घाट, शिवराजपुर, आदमपुर, नौबस्ता घाट, 52 शहीदों की मूक गवाह पारादान की बावनी इमली, खागा में ठा. दरियाव सिंह स्मारक, सूर्य पुत्र अश्वनी कुमारों की नगरी असनी गांव, पुरातत्व की पहचान वाले रेंह, तेंदुली, खजुहा, लदिगवा आदि।

आज 10 नवंबर को मनाई जाएगी फतेहपुर स्थापना दिवस की 196वीं वर्षगांठ

आज 10 नवंबर को मनाई जाएगी फतेहपुर स्थापना दिवस की 196वीं वर्षगांठ



फतेहपुर जिले की 196 वी वर्षगांठ को लेकर युवाओं में उत्साह दिखने लगा है। युवाओं के द्वारा शहीद स्थल मे जनपद का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। फतेहपुर स्थापना दिवस पर जिले में अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें विकास का संकल्प भी लिया जायेगा।



फतेहपुर स्थापना दिवस मनाए जाने को लेकर दोआबा के लाल अपनी मातृभूमि को नमन करने के साथ अतीत और वर्तमान पर चिंतन करने मे लगे है। स्थापना दिवस पर विकास के संकल्प के साथ खुशिया तैरेंगी। 10 नवम्बर 1826 को जिले के गठन के बाद जनपद का स्थापना दिवस मनायेगा। जिले के अलग अलग स्थानों मे जनपद का स्थापना दिवस मनाना शुरू हुआ।


धरोहरों को संजोने का लिया जाएगा संकल्प
आपको बता दें कि जिले के बावनी इमली खजुहा मे गुरुवार को 196 वी वर्षगांठ मनाने की तैयारी है। युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया शहीदों को नमन करने के साथ राष्ट्रगान, पौधरोपण होगा।केक काटकर खुशियां साझा की जायेगी। 

विचार गोष्ठी मे गणमान्य लोग जनपद की धरोहरों को संजोने का संकल्प लेंगे। 196 दीप जलाकर इस वर्षगांठ को यादगार बनाया जायेगा जिसकी तैयारी जोरों पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर युवाओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा। अपना जिला क्रांतिकारी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों देश को आजादी दिलाने वालों की इतिहास से भरा हुआ है।