12 अक्तू॰ 2015

महानंद रामलीला कमेटी में फेरबदल, इस वर्ष की रामलीला मंचन का कार्यक्रम भी घोषित, रामलीला को भव्यता देने पर हुआ मंथन

FatehpurLive.com , फतेहपुर : कई वर्षों से कराई जा रही श्री महानंद रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला के मंचन को भव्यता प्रदान करने के लिए मंथन किया गया। कमेटी ने उदयमान सिंह को कमेटी का आजीवन संरक्षक एवं सदस्य मनोनीत किया। इसी के साथ इस वर्ष की रामलीला मंचन का कार्यक्रम भी घोषित किया गया।

रविवार को ज्वालागंज स्थित रामलीला मैदान में कमेटी के पदाधिकारियों और समाज के लोगों के साथ बैठक की गई। बैठक में स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि रामलीला का मंचन भव्य हो इसके लिए सभी को नि:स्वार्थ भाव से आगे आकर सहयोग करना पड़ेगा। रामलीला मैदान में सवारियों के रखरखाव के लिए बेहतर इंतजाम होने चाहिए साथ ही एक कार्यालय भी खुलवाया जाएगा। कहा कि कमेटी का एक खाता बैंक में खोला जाना चाहिए और आय व्यय का लेखा जोखा साफ सुथरा रखा जाए जिससे लोग विश्वास के साथ अधिक से अधिक दान कर सकें।

उदयमान सिंह ने कहा कि रामलीला के मंचन को भव्यता प्रदान करने के लिए बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में बृजेश कुमार तिवारी, कमलेश कुमार गुप्ता, भोलानाथ गुप्ता, राजेश गुप्ता, बच्चा सिंह, राकेश चंद्र गुप्ता, नरिंदर सिंह रिक्की, संजय श्रीवास्तव, कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र, महामंत्री रामजी श्रीवास्तव मौजूद रहे।

रामलीला मंचन का कार्यक्रम

• 21 अक्टूबर- श्रीगणेश दर्शन यज्ञ प्रतिष्ठा,
• 22 अक्टूबर- विजय दशमी शाम चार बजे गणेश जी की सवारी
• 24अक्टूबर- विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध, मारीचादि संग्राम, अहिल्या तारण, गंगा कथा, जनकपुर सुंदर सदन निवास
• 25 अक्टूबर - जनक बाजार, पुष्प वाटिका गिरजा पूजन
• 26 अक्टूबर- धनुष यज्ञ, परशुराम लक्ष्मण संवाद
• 27 अक्टूबर- रात्रि में विश्राम
• 28 अक्टूबर - जीटी रोड बड़ा शिवाला में राम विवाह होगा
• 29 अक्टूबर- दशरथ कैकेई संवाद राम वनगमन
• 30 अक्टूबर- केवट संवाद, गंगा पार चित्रकूट आगमन, भरत भेंट
• 31 अक्टूबर- सूर्पनखा नासिका छेदन, खरदूषण वध, सीता हरण
•  1 नवंबर- सबरी आश्रम, पंपा सरोवर प्रस्थान, बालि सुग्रीव युद्ध तथा अशोक वाटिका लंका दहन, श्रीराम लंका प्रस्थान
• 2 नवंबर - बड़ी सवारी
• 3 नवंबर- रामेश्वर स्थापना, सेतु बंधु अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति
• 4 नवंबर - कुम्भकर्ण वध, मेघनाथ वध, सुलोचना सती, अहिरावण वध, रावण वध
• 5 नवंबर- भरत मिलाप
• 6 नवंबर- रामलीला मैदान में श्री राम राज्याभिषेक आरती पीलू तले चौराहे में सवारियों का स्वागत

6 अक्तू॰ 2015

फ़तेहपुर लाइव डॉट कॉम की संभावनाओं पर फ़तेहपुर के जनता की राय और विचारों की पड़ताल


FatehpurLive.com , फतेहपुर : फतेहपुर लाइव डॉट कॉम की शुरुआत के इस समय में अपना जिला फतेहपुर जहाँ खड़ा क्या उस समय यहाँ किसी प्रकार के जिला स्तरीय न्यूज़ पोर्टल की कोई संभावना है क्या? बस इन्ही संभावनाओं को तलाशते फतेहपुर लाइव डॉट कॉम जा पहुंचा कुछ फतेहपुर के निवासियों के बीच, प्रस्तुत हैं कुछ विचार। 





पेशे से पत्रकारिता में संलग्न श्री जुगुल दीक्षित सवाल सुनते ही उत्साह से बोले कि ऐसे न्यूज़ पोर्टल की असीम संभावनाएं हैं। वह स्वयं चाहते हैं कि बदलते समय में बदलते फ़तेहपुर की पहचान बने कोई न्यूज़ पोर्टल। फ़तेहपुर लाइव डॉट कॉम के विचार से उत्प्रेरित होते हुये श्री दीक्षित ने स्वयंसेवक के रूप में तुरंत प्रभाव से इस पोर्टल के साथ जुडने का फैसला करते हुये ज़िम्मेदारी लेने का वचन दिया साथ ही साथ आवश्यक आर्थिक मदद का आश्वासन भी।



पेशे से वकालत के विद्यार्थी श्री अवनीश शुक्ला से जैसे ही न्यूज़ पोर्टल से संबन्धित सवाल दागा गया वह प्रसन्नता के साथ एक सवाल फ़तेहपुर लाइव डॉट कॉम से भी दाग बैठे, "कि आखिर फ़तेहपुर लाइव डॉट कॉम जैसे न्यूज़ पोर्टल के फ़तेहपुर के लोगों के सामने आने का असल औचित्य है क्या? " टीम के इस जवाब के बाद कि इसी प्रक्रिया के लिए तो  फ़तेहपुर की जनता से विचार और दिशा जानने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। श्री शुक्ला ने सलाह दी कि फतेहपुर की जनता को अपडेट रखना और उनके लिए सामाजिक व प्रशासनिक न्याय का पहरूआ फ़तेहपुर लाइव डॉट कॉम बन सके तो क्या बात, क्या बात, क्या बात। 



पेशे से व्यापारी श्री चंद्रदीप श्रीवास्तव ने टीम द्वारा पूछे गए सवालों पर दो चार होते हुये बहुत ही उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया दी। नई दुनिया नया समय और नए फ़तेहपुर की पहचान बने फ़तेहपुर के युवाओं के लिए ऐसे न्यूज़ पोर्टल की संभावना रोजगार से लेकर अन्य विविध क्षेत्रों में भी होगी। आज के समय में जब हर हाथ में स्मार्टफोन है फ़तेहपुर लाइव डॉट कॉम को एक ना एक दिन हकीकत में आना ही था।   






साइबर कैफे के संचालक श्री विपिन बाजपेई ने बदले समय में युवाओं के नजरिए से सबसे ज्यादा उम्मीदों का इजहार किया। अपने कैफे में आने वाले युवाओं मे सूचनाओं के लिए मारामारी का जिक्र करते हुये श्री बाजपेई ने भी बहुत हर्ष व्यक्त किया। चलते चलते उन्होने एक सलाह भी दी कि फ़तेहपुर के उन क्षेत्रों को भी कवर किया जाना चाहिए जोकि अब तक प्रिंट मीडिया द्वारा अछूते रहे हैं। 






पेशे से नौकरी के फॉर्म विक्रेता श्री संदीप श्रीवास्तव सवाल सुनते ही आश्चर्य से बोल उठे कि कैसे कर पाएंगे? क्या फ़तेहपुर जैसे छोटे शहर में यह संभव है? इन्हीं आशंकाओं के बीच उनके द्वारा सवालों का टीम द्वारा निराकरण भी किया जिसके बाद उन्होने हर्ष भी जाहीर किया वहीं फ़तेहपुर लाइव टीम को पत्रकारिता के व्यवसाय बन जाने  की आशंकाओं के प्रति भी सचेत किया। 



पेशे से प्राथमिक शिक्षक और सोसल मीडिया के चिरपरिचित चेहरे श्री प्रवीण त्रिवेदी का मानना है कि हर समय और काल में एक स्पेस रहता है जहां एक मौका भी है और चुनौती भी।  फ़तेहपुर लाइव डॉट कॉम को समझाइस देते हुये नए तरीको से नई चुनौतियों को लेने को कहा, जिससे फ़तेहपुर जनपद का भी झण्डा ऑनलाइन दुनिया में गड़ सके। न्यूज़ पोर्टल में हर तरीके के सहयोग का वादा करते हुये उन्होने शुभकामनाएँ भी दी। 

इस प्रकार जो भी पड़ताल आम फ़तेहपुर के निवासियों से प्राप्त हुये वह उत्साहजनक भी हैं और चुनौतीपूर्ण भी। बस इसी जज्बे के साथ यदि फ़तेहपुर लाइव  डॉट कॉम आप सभी के साथ डटा रह सका तो यकीनन हम एक नई  फ़तेहपुर की ऑनलाइन दुनिया  गढ़ सकेंगे। 


4 अक्तू॰ 2015

हस्ताक्षर कर भागे कर्मियों का दोबारा होगा प्रशिक्षण, डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी


फतेहपुर Live•com : मंडी समिति में शनिवार को 56 जोन व 179 सेक्टर अफसरों का प्रशिक्षण तो हुआ लेकिन पूर्व में प्रशिक्षण से गायब कार्मिकों में से 99 पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण लेने नहीं आए। जो प्रशिक्षण लेने पहुंचे भी वह केवल हाजिरी भराकर नौ-दो ग्यारह हो गए।

डीएम राजीव रौतेला ने कड़ी नाराजगी जताते हुए गायब कार्मिकों पर मुकदमा और हस्ताक्षर बनाकर भागने वाले कार्मिको को 4 अक्टूबर को पुन: प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। शनिवार को मंडी समिति में जिले के सभी 56 जोन और 179 सेक्टर अफसरों के साथ कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। डीएम ने सभी को सकुशल चुनाव कराने की बारीकियां समझाईं। सेक्टर अफसरों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने बूथ व केन्द्र पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी का निर्वहन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशिक्षण में मुख्य रुप से सीडीओ रामाश्रय, जीसी कटियार, नंदलाल यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस नजावत, व कार्मिक मौजूद रहे।