25 सित॰ 2016

डायट में बीटीसी प्रवेश की प्रक्रिया में आवेदकों द्वारा लगाए गए फर्जीवाड़े के आरोप की जांच को पहुंचे एसडीएम

 

FatehpurLive.com , फतेहपुर : बीटीसी प्रवेश 2015 की प्रक्रिया में आवेदकों द्वारा लगाए गए फर्जीवाड़े के आरोपों की जांच एसडीएम सिटी अभिनव रंजन श्रीवास्तव और एसडीएम वरुण पाण्डेय ने की। दो सदस्यीय टीम रविवार की सुबह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे। डायट प्रशासन से आवश्यक दस्तावेजों को तलब किया। घंटों अभिलेखों से आरोपों की मिलान करते रहे।


बताते चलें कि डायट में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए 200 और 15 निजी कॉलेजों में प्रशिक्षण के लिए 800 आवेदकों की फाइनल सूची जारी की गई है। इसके पूर्व अनंतिम सूची जारी की गई थी, जिसमें दर्ज मेरिट फाइनल सूची में बढ़ गई है। 


आवेदकों का आरोप है कि इसके पीछे डायट ने सोची समझी रणनीति के तहत काम किया है, जिससे आवेदकों का नुकसान हुआ है। मूल अभिलेख और डिमांड ड्राफ्ट जमा होने के चलते यह आवेदक गैर जनपदों में काउंसि¨लग में प्रतिभाग नहीं कर पाए। एसडीएम सिटी ने बताया कि वह जांच के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। जांच में जो रिपोर्ट तैयार होगी, वह डीएम के समक्ष रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ