21 नव॰ 2009

माटी से माटी कार्यक्रम -2009 में सम्मानित विभूतियों का वीडियो वक्तव्य (दूसरी कड़ी )

शरद शरण कपूर का ओम घाट पर दिया गया वक्तव्य



शिव प्रसाद मौर्या  का ओम घाट पर दिया गया वक्तव्य


फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक  विजय कुमार गर्ग का ओम घाट पर दिया गया वक्तव्य





डा शेष नारायण पाठक  का ओम घाट पर दिया गया वक्तव्य


डा बाल गोविन्द द्विवेदी का  ओम  घाट पर दिया गया वक्तव्य



 उत्तम तिवारी का वक्तव्य -1


 उत्तम तिवारी का वक्तव्य -2

20 नव॰ 2009

ओम घाट में आयोजित माटी से माटी का अभिनन्दन कार्यक्रम में सम्मानित व्यक्तियों के वीडियो वक्तव्य

कमल कुमार पांडे का ॐ घाट पर का वक्तव्य


सूर्य कुमार शुक्ल का ओम घाट पर दिया गया वक्तव्य


महेश चन्द्र तिवारी का ओम घाट पर दिया गया वक्तव्य 


शैलेन्द्र सिंह परिहार  का ओम घाट पर दिया गया वक्तव्य -1


शैलेन्द्र सिंह परिहार  का ओम घाट पर दिया गया वक्तव्य -2

18 नव॰ 2009

फतेहपुर के ॐ घाट में हुआ फतेहपुर के लालों का माटी से माटी का अभिनंदन -2009

तपोभूमि भिटौरा स्थित ओम घाट में आयोजित वंदन और अभिनंदन समारोह में जनपद की माटी से उपजी ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जो न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि अन्य देशों में अपनी प्रतिभा कौशल के जरिए समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।

भिटौरा के ओमघाट में उत्तरवाहिनी गंगा के पावन तट पर गौरवशाली व्यक्तित्व अलंकरण समारोह में अपनों का सम्मान पाकर विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति अर्जित करने वाले फतेहपुर के माटी के लाल फूले नहीं समा रहे थे। अपनी ही माटी से सम्मान  पाकर अभिभूत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत इन प्रतिभाओं ने एक सूत्र में बंधकर जनपद के चहुंमुखी विकास का संकल्प लिया। साथ ही यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती के प्रयासों से विगत वर्षों  की भांति इस बार भी फतेहपुर फोरम के तत्वाधान में अलंकरण समारोह का आयोजन किया। ओम घाट में आयोजित कार्यक्रम में न सिर्फ प्रतिभाओं का  सम्मान  किया गया। बल्कि इस मंच के माध्यम से जनपद के विकास और विकास की राह में आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में चिंतन भी किया गया। चिंतन के दौरान आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक जैसे विभिन्न पहलुओं की गहनता से समीक्षा की गईं। इसका लब्बोलुआब  यह रहा कि गौरवशाली होने के बावजूद जनपद आज शैक्षिक एवं आर्थिक तौर से बेहद पिछड़ा हुआ है। अतिथियों ने इस पिछडे़पन को दूर करने तथा समाज के चहुमुखी विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। मुख्य  फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के विकास पर रहा।

अध्यक्षता कर रहे स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि पतित पावनी गंगा इस पवन क्षण की साथी है। जिस प्रकार गंगा की धवलधारा निज्स्वार्थ भाव से जनकल्याण के लिए अविरल प्रवाहित हो रही है, ठीक वैसे ही यह मंच विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। संचालन प्रदीप चन्द्र  श्रीवास्तव  ने किया  और सञ्चालन में मदद  प्रोफ़ेसर रवीन्द्र द्वारा की जाती रही | पुराने संस्मरणों को याद करते हुए सभी ने कहा कि देश-विदेश के किसी भी कोने में रहकर वह इस मंच के माध्यम से शिक्षा, रोजगार व सृजनात्मक कार्यो के लिए हर संभव मदद करेंगे।




यूं तो फतेहपुर की माटी में जन्मी विभूतियों की तो एक लंबी श्रृंखला है। रविवार को मौका था इन्हीं विभूतियों का सम्मान करने का, करीब तीन दर्जन होनहारों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन व्यस्तता के चलते कुछ लोग उपस्थिति नहीं हो सके। समारोह में लगभग दो दर्जन हस्तियों ने भाग लिया।

स्वामी विज्ञानानंद जी के संयोजकत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के रानी कालोनी निवासी पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद सूर्य कुमार शुक्ला, कटरा जोनिहां निवासी डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली विकास प्राधिकरण शैलेन्द्र सिंह परिहार, दिल्ली के मुख्य व्यवसायी नियूरी वृन्दावन निवासी उत्तम तिवारी, चुनाव आयोग नई दिल्ली के सचिव चंदियाना निवासी आरके श्रीवास्तव, जहानाबाद निवासी एनआईएचएफडब्लू नई दिल्ली के जेई राजीव कुमार तिवारी, हसनापुर दुगरेई निवासी उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता कमल कुमार पाण्डेय, कहिंजरा दपसौरा निवासी डिप्टी सर्वेयर जनरल नई दिल्ली महेश चन्द्र तिवारी, हाजीपुर गंग निवासी दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी राकेश कुमार मिश्र, सेनीपुर निवासी एडीशनल चीफ मेडिकल आफीसर इलाहाबाद डा.शेष नारायण पाठक, रस्तोगी गंज के सीनियर जनरल मैनेजर कंटेनर कारपोरेशन आफ इण्डिया के पद पर आसीन डीएस कपूर, संवारा नौगांव निवासी गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तरांचल के विभागाध्यक्ष शिवप्रकाश मौर्य, सर्व शिक्षा के निदेशक सुरेश सोनी, टेनिस बाल क्रिकेट के क्षेत्र में ख्याति अर्जित करने वाले शहर के सिविल लाइन निवासी रविकांत मिश्रा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजियाबाद सुरेश चन्द्र सैनी, डा.रमेश रस्तोगी, बिंदकी तहसील क्षेत्र के निवासी प्रोफेसर डा.बालगोविंद द्विवेदी, मर्चेन्ट नेवी के अधिकारी विशान्त श्रीवास्तव सहित अन्य हस्तियों को प्रशस्तिपत्र ओम का प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित किया गया।



पक्षी कितनी भी दूर की उड़ान भरे लेकिन अपना घोंसला नहीं भूलता है। अलंकरण समारोह में आयी सख्शियतों ने भी कुछ ऐसा ही अपनों के बीच बयां किया। बड़ों के पैर छूकर व हमउम्र के लोगों को गले लगाकर वर्षो के बिछड़ाव व दूरियों को मिटा दिया। अपनों के बीच जब पहुंचे तो पद प्रतिष्ठा सब भूलकर माटी की सोंधी सुगन्ध में खो गये। बातें शुरू हुई तो ऐसी कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं थीं। न जाने की जल्दी और न काम का बोझा। सबकुछ अपनों में ही थोड़ी देर के लिए समर्पित दिखा।
भिटौरा के ओम घाट में उत्तरवाहिनी गंगा के तट में प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच सम्पन्न हुए कार्यक्रम में माटी में जन्मी बाहर से आयी विभूतियों का अपनों से प्रेम देखते ही बन रहा था। ज्यों ही पुराना साथी मिलता था दौड़कर या तो गले लगते रहे या फिर पैर छूकर आशीर्वाद लेते रहे। कटरा जोनिहां के शैलेन्द्र सिंह परिहार जब अपनों के बीच पहुंचे तो बस एक ही चर्चा रही कि माटी का कर्ज कैसे उतारें। कहते रहे कि जिले के पिछड़ेपन को दूर करने व रोजगार, शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की तमन्ना है और कर भी दिखायेंगे। बस जरूरत है सहयोग देने वालों की।

चुनाव आयोग के सचिव आरके श्रीवास्तव कहते हैं कि लंबे अर्से बाद इस माटी में आने का मौका मिला है। यहां के लोगों से मिलकर पचास साल पहले का बचपन याद आ रहा है। किस तरह से साथियों के साथ उछलकूद करते थे और गलियों में घूम-घूमकर समय बिताते थे वह अपने पुराने साथियों से कुछ यही हाल सुनाते रहे। आखिर इसी माटी के लाल हैं जो आज सख्शियत बनकर विभिन्न क्षेत्रों में जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। उनको अपने बीच पाकर यहां के लोग भी गदगद हो गये। कोई उनसे बराबर संपर्क रखने के लिए फोन नंबर लेता रहा तो कोई पुरानी यादें ताजा कर अपनत्व झलकाता रहा।
अगली पोस्ट में माटी के लालों द्वारा कही गयी बातों के वीडियो उपलब्ध कराने की कोशिश  करूँगा !

(समाचार अंश-साभार दैनिक जागरण)

फतेहपुर के विकास को कटिबद्ध - फतेहपुर फोरम

दिल्ली में फतेहपुर की माटी से जुड़े वरिष्ठ लालों द्वारा फतेहपुर फोरम बनाया गया है , जिसकी मीटिंग अभी कुछ दिन पहले हुई थी । इस समूह में फतेहपुर के विकास को लक्ष्य बनाकर काम करने को तत्पर वरिष्ठ व्यक्तियों के अतिरिक्त कुछ नए सदस्य भी हैं |



किसी संस्था के बारे में ज्यादा जानने के लिए उसके उद्देश्यों को जानना ज्यादा जरूरी हो जाता है| सो फतेहपुर फोरम के लिखित उदेश्यों को हु-बहु यहाँ टीप रहा  हूँ |

जाहिर है  सभी सामग्री  ……. अंगरेजी में है …..और ज्यादातर लोग अंगरेजी समझते है , इस सिद्धांत पर विश्वास करते हुए ….मैं उसके हिन्दी अनुवाद से बच रहा हूँ।हिन्दी ब्लॉगर साथी मुआफ करेंगे ?

Aims and Objectives

The aims and objects of the society, for which the same is established, are as under:-
  • To create essence of brotherhood,  co-operation, love, affection amongst the all human beings and over all environment.
  • To provide sound education to the children of all communities irrespective of genders and to prepare them to become mature and responsible citizens of the country through the all round physical, intellectual, academic, mental and spiritual development based on values derived from the life.
  • To   establish academic educational,  ,vocational, technical, non technical institutions adult education, cutting and tailoring center, anganwari school, medical institute, information technology institute for the upliftment of poor and handicapped persons of the society.
  • To arrange and manage the training institutions in Typing, Short-hand, Computer, information technology, Fine Arts, Crafts, Music, Painting, Modeling, Yoga, Physical Education and in their professional training subjects. To open training centers all over India for imparting early childhood education and nursery teachers training for men/women.
  • To promote literacy, culture and other social activities of Awareness programmes, Adult Education classes, lectures, Essay Competitions Exhibitions, Symposium cultural programmes, press conferences and seminars.
  • To provide food, clothing, medical aid, stationery, transportation, libraries, laboratories, reading room, hostels, play ground swimming pool and other required facilities to the students and also to the members of the society.
  • To establish and manage various kinds of Agricultural,industrial, Research and training institutions to introduce and develop the professional courses and also to arrange/provide all kinds of educational facilities to the students, scholars, trainees and to other needy candidates.
  • To establish, among  the development  such  as school activity centers for the children of the under privilege class/section  of society where they could have the benefits and joy of participation in sport, games, artistic activities, like clay and wood work, music, dance, painting, and also organize educational trips.
  • To make realistic efforts to lesson air-pollution, water pollution, noise pollution in the interest of masses and to discourage the use/manufacture of non-biodegradable items, like polythenes and synthetics etc.
  • To meet traveling, boarding and lodging expenses for the students going abroad for higher education and also help them in all possible ways.
  • To promote fine art, crafts among the public including establishment and maintenance of Shilpa – Shikshalayas, Kala-Kendras (relating to music, dance & modeling) etc.
  • To follow the ideology of great men and National leaders who sacrificed their lives for the causes of depressed, deprived, Community/backward classes, minority  groups and for other  needy peoples.
  • To provide free/concessional education to the poor, helpless and needy children/students.
  • To receive financial assistance in the shape of loan or otherwise from Government, Non-Government organizations, bank or any other legal entity or individual on reasonable terms and conditions.
  • To accept donations, grants, presents and other offerings(in the form of movable or immovable properties) and the same shall be utilized by the promotion of aims and objectors of the society.
  • To raise funds and resources for the attainment of any of the aims and objectors of the society by all lawful means including investment of the funds, donation, fund – raising campaigns, cultural programmes, sale of literature, property development, rent from the building etc.
  • To conduct research in education and other discipline with different subjects relating to education.
  • To publish books, charts, illustrations, news papers and other publications on different subjects and in different languages.
  • To conduct coaching classes for preparation of the various competitive examinations.
  • To erect, construct, alter, maintain, sell/lease, mortgage, transfer, improve, manage and/or  develop all or any part of the property/building of the society for attainment of Aims and Objectors of the Society.
  • To do or perform any other act which may be incidental or conductive of the attainment of  any of the object of the above  society.
  • To approach concerned authorities regarding the solution of problems of the society/General Public.
  • To provide free Medical aid and start Charitable Hospital/Dispensary for the general welfare of general public.
  •  To arrange activities for the safety of wild animals, and to make improvement in safety of the wild animals and to show mercy towards them.
  •  To arrange and organize free medical health checkup, Eye-Camps, Blood Donation Camps to help and alleviate the sufferings of poor persons, needy persons and masses surviving below poverty line  and to supplement the efforts, rules and policies of the Govt. in times of flood, fire, cyclones and other natural calamities.
  • To create general awareness in the minds of the public towards dangerous and hazardous diseases, like AIDS and to propagate preventive methods for the same.
  • To maintain, upkeep and provide for adequate greenery and better environmental conditions to inculcate ethics which is a social responsibility for every business enterprise.
  • To arrange, establish, control, look-after and manage and run and supervise orphanages homes, old aged homes, night-shelter, community centres, Mahila Ashram/Nari Niketan, etc.
  • To conduct awarness program in local community to throw light on the problems regarding health, sanitation ,current social problems relating to women and children.
  • To encourage morality and to eradicate social evils like dowry, drug addiction ,alcohalism, child labour etc.

10 नव॰ 2009

फतेहपुर : कसम है तुम्हे कोई दूरी न रखना। ये अपनी कहानी अधूरी न रखना

अक्षय साहित्य कला केंद्र के 27वें कवि सम्मेलन में देश विख्यात कवि एवं रचनाकारों ने अपनी कविताओं के माध्यम से जहां वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक व्यवस्था पर कटाक्ष किये वहीं प्रबुद्ध रचनाकारों ने संस्कृति की रक्षा का पाठ पढ़ाया।


शनिवार की रात्रि कवि सम्मेलन का शुभारंभ डा. ओमप्रकाश अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया जिसमें लखनऊ की व्याख्या मिश्रा ने कहा कि कसम है तुम्हे कोई दूरी न रखना। ये अपनी कहानी अधूरी न रखना। इसी कड़ी में राष्ट्रीय कवि वाहिद अली वाहिद ने वैसे तो चल रही है, हर शाम की दावत। लेकिन मैं चाहता हूं किसी काम की दावत। इसी कड़ी को बढ़ाते हुये एटा के लटूरी सिंह लट्ठ कवि ने आजादी की लड़ाई में जिसने जितना योगदान दिया। उसे देश से बदले में उतनी ही इज्जत मिली थी। मैनपुरी के बलराम श्रीवास्तव ने कहा कि मां अभिमान न होने पाये, शास्वत स्वर संगत देना। दूजा रंग न चढ़ पाये, मां ऐसी रंगत देना।। 


इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये मवई धाम के स्वामी नित्यानंद ने कहा कि हम प्रकाश के संवाहक तम की, तमतमाहट झेली है। कितनी ही दीपावलियों के दिन हमने होली खेली है। आगे कवि तरुणेश सचान ने- एक भद्र खूंख्वार क्रांतिकारी हो गये। उसी वीर वर तूफानी का, हाल सुनो मेरे भइया, आदि अनेक कवियों ने सारी रात्रि लोगों को साहित्य के जरिये बांधे रखा।