26 नव॰ 2012

पालिका की आनलाइन व्यवस्था धड़ाम : फतेहपुर


•कंप्यूटरीकरण पर खर्च हो चुके हैं बीस लाख

नगर पालिका परिषद की आनलाइन व्यवस्था धड़ाम है। बीस लाख से अधिक धनराशि खर्च होने के बावजूद शहरी उपभोक्ताओं को आनलाइन डाटा देखने की सुविधा मुहैया नहीं हो पाई। परिषद का कंप्यूटर कक्ष महज अभिलेखागार बनकर रह गया है। शासन ने आठ साल पहले नगर पालिका परिषद को कंप्यूटरीकृत करने का फरमान जारी किया था। परिषद को बीस लाख रुपए भी दिए गए । इसके लिए परिषद में एअरकंडीशंड कंप्यूटर कक्ष का निर्माण कराया गया था। इसके भीतर आधा दर्जन कंप्यूटर लगाए गए थे।

परिषद के सभी डाटा फीड करने के लिए एक संस्था को ठेका दिया गया था, लेकिन वह संस्था आधा अधूरा कार्य छोड़कर चली गई थी। तत्कालीन अधिशासी अधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने संविदा कर्मियों की मदद से फीडिंग का काम पूरा कराया था। इसके बाद आवासीय और जन्ममृत्यु से संबंधित डाटा आनलाइन किए गए, लेकिन दो महीने बाद ईओ गुप्ता का तबादला हो जाने के कारण यह व्यवस्था बंद हो गई। इसके बाद से आनलाइन व्यवस्था बंद पड़ी है। कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी केशव प्रसाद का कहना है कि नगर पालिका परिषद का जरूरी रिकार्ड कंप्यूटर में है। नेटवर्क की समस्या होने के कारण कभी कभार आनलाइन व्यवस्था प्रभावित हो जाती है।
(saabhaar amar ujala)

नौ दिसंबर को सम्मान समारोह : फतेहपुर

जिले में आस्था का केंद्र भृगुधाम ओमघाट भिटौरा में 9 दिसंबर को जिले की विभूतियों का जमघट लगेगा। कार्यक्रम में जिले का नाम रौशन करने वाले जिले के नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रेरक स्वामी विज्ञानानंद महराज ने बताया कि जिले की जो प्रतिभाशाली प्रतिभाएं अपनी योग्यता के बल पर नाम कमा रही हैं, उन्हें जनपद की माटी से जोड़े रखना हम सभी का दायित्व है।

वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार धनंजय अवस्थी ने कहा कि ऐसे समारोहों से प्रेरणा मिलेगी। सह संयोजक सुधाकर अवस्थी ने बताया कि अलंकरण समारोह में इंसपायर योजना के तहत छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगी।

(साभार: अमर उजाला , फतेहपुर)



11 नव॰ 2012

फतेहपुर में आयोजित 'मीडिया और विकास' विषयक संगोष्ठी : पाठक अब ग्राहक बन गया है ~ सुभाष राय

• फतेहपुर के 187वें स्थापना दिवस पर गोष्ठी आयोजित
• मीडिया और विकास विषय पर दीं बेबाक टिप्पणियां

मीडिया और विकास एक सिक्के के दो पहलू हैं। मगर पूंजीवाद के दौर में मीडिया अपने उद्देश्यों से भटक गई है। लिहाजा पाठक अब ग्राहक बन गया है और खबरें टीआरपी के चक्कर में मूल्यों से इतर परोसी जा रही हैं। समाचार का मतलब है सम्यक विचार, यानी सभी खबरों के प्रति सम व्यवहार, लेकिन अब सिर्फ नकारात्मक ख़बरों  से सनसनी फैलाई जा रही है। जबकि इससे इतर सकारात्मक खबरों को हाशिए पर रखा जाता है। उक्त बातें फतेहपुर स्थापना दिवस पर फतेहपुर विचार मंच की ओर से बाकरगंज स्थित किले में मीडिया और विकास विषयक संगोष्ठी के आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुभाष राय ने कही। 












187वें स्थापना दिवस की अध्यक्षता सदर सपा विधायक सैय्यद कासिम हसन ने की और मुख्य अतिथि के रुप में संपादक सुभाष राय रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि शिवशरण बंधु ने किया। विधायक कासिम हसन ने साहित्यकार डॉ. असगर वजाहत को शील्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। डॉ. असगर वजाहत ने कहा कि मीडिया के सकारात्मक स्वरूप से विकास संभव है। डॉ. सुभाष राय ने कहा कि उन्होंने कहा कि ब्लॉग और फेसबुक अब वैकल्पिक मीडिया का स्वरूप ले चुके हैं।

इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी और बाल फिल्म प्रदर्शन के साथ अन्य आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही महेंद्र नाथ बाजपेई के दो काव्य संग्रहों का विमोचन किया गया। जफर इकबाल ने उर्दू के समकालीन रचनाकारों का उल्लेख किया तो हिंदी की ओर से शिवशरण बंधु हथगामी ने हिंदी के सक्रिय रचनाकारों का उल्लेख किया। इस अवसर पर नरोत्तम सिंह, शोभा सिंह, कवि प्रेमनंदन, आचार्य विष्णु शुक्ल, अब्दुल्ला, सुनील श्रीवास्तव और के के त्रिपाठी एवं के के अग्निहोत्री व शिव सिंह लोधी आदि लोग उपस्थित रहे।
(समाचार साभार : अमर उजाला)

9 नव॰ 2012

जनपद फतेहपुर ( Fatehpur, Uttar Pradesh, India ) का स्थापना दिवस कल 10 नवंबर 2012 को

मित्रों!
पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी जनपद फतेहपुर ( Fatehpur, Uttar Pradesh, India ) का स्थापना दिवस सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री असगर वजाहत के संयोजकत्व में कल 10 नवंबर 2012 को फतेहपुर पब्लिक स्कूल, किला बाकरगंज, फतेहपुर में मनाया जा रहा है!

कार्यक्रम सुबह 10:00 से शुरू होगा! "मीडिया और विकास" विषय पर आयोजित संगोष्ठी मे वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष राय ( Subhash Rai ) और प्रतिष्ठित हिन्दी लेखक तथा "कथाक्रम" के संपादक श्री शैलेंद्र सागर भी भाग ले रहे हैं! संगोष्ठी की अध्यक्षता श्री सैय्यद क़ासिम हसन (फतेहपुर सदर विधायक) करेंगे! इस अवसर पर भोपाल की संस्था "एकलव्य" बच्चों के लिए कार्यक्रम भी आयोजित करेगी!

आप सब सादर आमंत्रित हैं!