22 नव॰ 2008

शहरवासियों को जल्द ही गंदगी की समस्या से निजात

 

शहरवासियों को जल्द ही गंदगी की समस्या से निजात मिलने वाली है। इसके लिए नगर पालिका परिषद के सालिड वेस्ट परियोजना के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है। केंद्र सरकार ने 9 करोड़ 37 लाख 93 हजार का बजट स्वीकृत कर दिया है। पहले चरण में कुल बजट का 75 फीसदी अवमुक्त भी हो चुका है। नए साल में परियोजना का काम चालू हो जाएगा।नगर पालिका परिषद के चार साल शुरू किए गए प्रयासों के सार्थक परिणाम आने लगे हैं। पूर्व बोर्ड के कार्यकाल में सालिड वेस्ट परियोजना का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया था। इसमें 80 फीसदी धनराशि केंद्र्र सरकार और 10-10 फीसदी अंश धनराशि राज्य और निकाय को देने का प्रावधान था। परियोजना स्वीकृत कराने के लिए तीन-चार महीने पहले से प्रयास शुरू किए गए जिसके तहत केंद्र ने परियोजना को हरी झंडी दे दी है। परियोजना का उद्‌देश्य शहर को साफ सुथरा बनाना है। इसके तहत प्रथम दृष्टया नगर पालिका परिषद ने भी तैयारी शुरू कर दी है जिसके तहत मलाका के समीप 5 एकड़ जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। पूरे शहर का कूड़ा कचरा डंपरों से चिह्नित स्थल पर पहुंचाया जाएगा जिससे कंपोस्ट खाद तैयार की जाएगी। इस परियोजना के तहत नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग को संसाधनों से मजबूत किया जाएगा। साथ ही आधा दर्जन घरों के बीच कूड़ादान लगाए जाएंगे। रोज सुबह सफाई कर्मचारी रिक्शा ठेला लेकर कूड़ा लादने पहुंचेगा। इसके बाद डंपरों में भरकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जाएगा जहां नष्ट न होने वाली वस्तुओं को जमीन के नीचे काफी गहराई में दबा दिया जाएगा, जबकि शेष की कंपोस्टिंग की जाएगी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अरुण कुमार गुप्ता का कहना है कि केंद्र सरकार ने पहले चरण में इस परियोजना की 7 करोड़ 50 लाख 34 हजार की धनराशि राज्य सरकार को अवमुक्त कर दी है। जल्द ही यह धनराशि नगर पालिका परिषद के खाते में आ जाएगी। उन्होंने बताया कि सालिड वेस्ट परियोजना चालू हो जाने से शहर सफाई व्यवस्था के मामले पूरी तरह से मजबूत हो जाएगा। नए साल में परियोजना शुरू हो सकती है। क्योंकि शासन से इस आशय का पत्रक मिलते ही नगर पालिका परिषद ने तैयारी भी शुरू कर दी है। बजट मिलते ही काम शुरू कराने में विलंब नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ