डायट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डायट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

25 सित॰ 2016

डायट में बीटीसी प्रवेश की प्रक्रिया में आवेदकों द्वारा लगाए गए फर्जीवाड़े के आरोप की जांच को पहुंचे एसडीएम

FatehpurLive.com , फतेहपुर : बीटीसी प्रवेश 2015 की प्रक्रिया में आवेदकों द्वारा लगाए गए फर्जीवाड़े के आरोपों की जांच एसडीएम सिटी अभिनव रंजन श्रीवास्तव और एसडीएम वरुण पाण्डेय ने की। दो सदस्यीय टीम रविवार की सुबह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे। डायट प्रशासन से आवश्यक दस्तावेजों को तलब किया। घंटों अभिलेखों से आरोपों की मिलान करते रहे।


बताते चलें कि डायट में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए 200 और 15 निजी कॉलेजों में प्रशिक्षण के लिए 800 आवेदकों की फाइनल सूची जारी की गई है। इसके पूर्व अनंतिम सूची जारी की गई थी, जिसमें दर्ज मेरिट फाइनल सूची में बढ़ गई है। 


आवेदकों का आरोप है कि इसके पीछे डायट ने सोची समझी रणनीति के तहत काम किया है, जिससे आवेदकों का नुकसान हुआ है। मूल अभिलेख और डिमांड ड्राफ्ट जमा होने के चलते यह आवेदक गैर जनपदों में काउंसि¨लग में प्रतिभाग नहीं कर पाए। एसडीएम सिटी ने बताया कि वह जांच के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। जांच में जो रिपोर्ट तैयार होगी, वह डीएम के समक्ष रखेंगे।

16 फ़र॰ 2009

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2007 के अंतिम बैच के प्रशिक्षण पश्चात् क्रियात्मक ट्रेनिंग की तैयारियां शुरू

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2007 के अंतिम बैच का पंद्रह दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण समाप्त होते ही उनके क्रियात्मक ट्रेनिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)अंतिम बैच के सभी 192 प्रशिक्षणार्थियों की सूची बेसिक शिक्षा विभाग को भेज दी है। ऐसी हालत में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालयों से संबद्ध करने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 16 फरवरी को इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे।अंतिम बैच के विशिष्ट बीटीसी के चयनित अभ्यर्थियों का सामुदायिक प्रशिक्षण पूरा होते ही अभ्यर्थियों ने सुविधा जनक विद्यालयों ट्रेनिंग लेने की जुगत भिड़ाना शुरू कर दिया है। इन दिनों आलम यह है कि अवकाश के दिन भी संबंधित कर्मचारियों के घरों में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी जा सकती है।

विभागीय सूत्र तो बताते हैं कि इस बार अधिकांश प्रशिक्षणार्थियों को सुविधा वाले स्कूल ही आवंटित किए जाएंगे। इसके पीछे तर्क यह है कि इन दिनों कोई भी बैच स्कूलों में संबद्ध नहीं रह गया है। इसके पहले के बैच के प्रशिक्षार्थी तीन महीने का क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा करके डायट वापस लौट चुके हैं। ऐसी हालत में इस बैच के प्रशिक्षणार्थियों को अधिक दूर प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना पडे़गा। पटल प्रभारी राजेश तिवारी का कहना है कि अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। ऐसी हालत में एक दो दिन सभी को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे।

विद्यालय आवंटन की तैयारी पूरी

बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित का कहना है कि विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। विद्यालयों की सूची तैयार कर ली गई है। अगर कोई विभागीय अड़चन नहीं आती है, तो 16 फरवरी को विद्यालय आवंटन का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके व्यवस्था के लिए पटल प्रभारी को निर्देश दिए जा चुके हैं।

9 फ़र॰ 2009

बीटीसी 2004 के चयन के लिये दुगुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया

बीटीसी 2004 के चयन के लिये दुगुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सर्वाधिक मेरिट सामान्य विज्ञान पुरुष वर्ग की 196.31 व सबसे कम अनुसूचित जनजाति पुरुष विज्ञान की 145.4 घोषित की गयी है। काउंसिलिंग के लिये मूल प्रमाण पत्रों के साथ सभी अभ्यर्थियों को नौ व दस फरवरी को बुलाया गया है।

वर्ष 2004 की बीटीसी प्रवेश के लिये अठारह हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। निर्धारित 196 सीटों के लिये डायट में तीन सौ बानवे अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ बुला लिया है। दुगुना सीटों पर घोषित की गयी मेरिट में सामान्य महिला विज्ञान में 192.07, कला में 195.71, पुरुष विज्ञान में 196.31, कला में 193.97, पिछड़ा वर्ग महिला विज्ञान में 180.99 कला में 188.66, पुरुष विज्ञान में 184.33, कला में 189.22, अनुसूचित जाति महिला विज्ञान में 148.40, कला 171.32, पुरुष विज्ञान में 161.73 कला में 178.17, अनुसूचित जनजाति महिला विज्ञान में 156.63 कला में 159.22 पुरुष विज्ञान में 145.04, कला में 160.74, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित में महिला विज्ञान में 180.40, पुरुष विज्ञान में 172.88, भूतपूर्व सैनिक महिला विज्ञान में 160.4, पुरुष विज्ञान में 165, विकलांग महिला विज्ञान में 170.59, पुरुष विज्ञान में 177.86 की मेरिट घोषित की गयी है।

प्राचार्य ने कहा कि निर्धारित नौ और दस फरवरी को प्रात: दस बजे से काउंसिलिंग के लिये अभ्यर्थी उपस्थित हों। न आने पर यह माना जायेगा कि वह प्रशिक्षण के इच्छुक नहीं है उनके स्थान पर वरीयता क्रम में अगले अभ्यर्थियों को बुला लिया जायेगा।

5 फ़र॰ 2009

बीटीसी 2004 के दुगुना अभ्यर्थियों की मेरिट सूची आज जारी होने की संभावना है। अठारह हजार से अधिक आवेदनों की तैयार की गयी मेरिट में एक सौ छियानबे अभ्यर्थियों के चयन के लिये तीन सौ बानबे अभ्यर्थियों की मेरिट जारी कर काउंसिलिंग के लिये बुलाया जायेगा। मेरिट सूची की जानकारी के लिये अभ्यर्थी डायट कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

बीटीसी 2004 के प्रशिक्षण के चयन के लिये अठारह हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे। चार वर्ष का लंबा समय बीत जाने के कारण अभ्यर्थी अब इस चयन प्रक्रिया से आस छोड़ चुके थे। आखिर शासन के निर्देश पर फिर काम शुरू हुआ और सभी आवेदनों की छंटनी कर कम्प्यूटराइज्ड मेरिट तैयार की गयी। बताते हैं कि अनुमोदन के साथ ही मेरिट बुधवार को जारी होने की संभावना है।

कुल तीन सौ बानवे अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिये बुलाया जा रहा है। सामान्य, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति में महिला पुरुष व कला, विज्ञान वर्ग की अलग-अलग मेरिट बनायी गयी है। इतना ही नहीं भूतपूर्व सैनिक, विकलांग सहित अन्य आरक्षणों पर भी अलग-अलग सूची तैयार की गयी है। बताते हैं कि सभी वर्ग में दूना अभ्यर्थी पहली मेरिट में बुलाये जायेंगे। एक पखवारे की कड़ी मशक्कत के बाद सूची बनकर तैयार हुई है। मेरिट सूची को देखने के लिये अभ्यर्थी डायट में चक्कर काट रहे हैं। डायट के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि सूची बनकर तैयार हो गयी है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के साथ ही मेरिट सूची सार्वजनिक कर दी जायेगी।

29 जन॰ 2009

बीटीसी 2004 के अभ्यर्थियों में से किसको शिक्षक बनाया जायेगा इसके नामों की सूची इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है। अठारह हजार आवेदनों की कम्प्यूटराइज्ड मेरिट बनकर तैयार हो गयी है। पहली सूची में निर्धारित एक सौ छियानबे स्थानों की मेरिट सूची जारी की जायेगी। बताते हैं कि डायट में दूना अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि चार वर्ष बीत जाने के कारण सूची के तमाम ऐसे अभ्यर्थी होंगे जिनका या तो विशिष्ट बीटीसी में चयन हो गया होगा या फिर वह कोई दूसरी नौकरी कर रहे होंगे।
वर्ष 2004 के बीटीसी प्रशिक्षण के लिये अठारह हजार से अधिक आवेदन आये थे। लंबे समय बाद शासन ने मेरिट पर चयन प्रक्रिया के निर्देश दिये। ऐसे में जब विशिष्ट बीटीसी 2007-08 व बैकलाग की चयन प्रक्रिया चल रही है। 2004 का भी कार्य आ जाने से डायट में अफरातफरी का माहौल हो गया।

प्राचार्य विमल वर्मा के निर्देशन पर अठारह हजार से अधिक आवेदनों की मेरिट कम्प्यूटराइज्ड कर ली गयी है। बताते हैं कि जिले के लिये दो सौ सीटें आवंटित हैं। चार अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी न मिल पाने के कारण एक सौ छियानबे सीटों की मेरिट तैयार की जा रही है। मेरिट में अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, पुरुष महिला कला, विज्ञान वर्ग, अनारक्षित पुरुष महिला विज्ञान वर्ग की अलग-अलग मेरिट बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। डायट प्राचार्या ने बताया कि सप्ताह के अंत तक मेरिट सूची जारी कर दी जायेगे। पहली सूची में एक सौ छियानबे अभ्यर्थियों को तो बुलाना ही है। कमेटी ने निर्णय लिया तो दूनी सीटों की मेरिट जारी कर काउंसिलिंग के लिये अभ्यर्थियों को बुला लिया जायेगा।

24 जन॰ 2009

शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवक व युवतियों के लिये यह साल सौगात लेकर आया

चार वर्ष बाद किसी के आवेदन खंगाले जायेंगे यह अभ्यर्थियों ने सोचा भी नहीं था। सरकार व न्यायालय के विवाद में वर्ष 2004 से उलझी इस प्रक्रिया की गुत्थी सुलझने के साथ ही शिक्षक बनने के लिये आवेदन किये अठारह हजार से अधिक स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। अलबत्ता यह जरूर है कि इसमें से बीस फीसदी से अधिक अभ्यर्थी या तो विशिष्ट बीटीसी करके शिक्षक बन गये हैं या फिर किसी दूसरी नौकरी को गले लगा लिये हैं। डायट में एक सौ छियानबे अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी करने की तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू हैं। अगले सप्ताह सूची जारी होने की संभावना है।

शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवक व युवतियों के लिये यह साल सौगात लेकर आया है। डायट में इस समय वर्ष 2001, 2004, 2007 व 2008 की चयन प्रक्रिया के तहत दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने के लिये अलग-अलग कार्यवाही की जा रही है। एक साथ बोझा हो जाने से डायट के अधिकारी व कर्मचारी भी उलझे हुए हैं। वर्ष 2004 की विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में अठारह हजार दो सौ एक आवेदन हैं। दो सौ अभ्यर्थियों के चयन में चार अनुसूचित जनजाति का कोटा जिले में रिक्त कर दिया गया है ऐसे में एक सौ छियानबे की चयन प्रक्रिया की जा रही है। बताते हैं कि पिछली बार तय की गयी मेरिट पर ही इस बार नई चयन सूची जारी की जायेगी, लेकिन इसके पहले सभी अठारह हजार आवेदनों का वर्ग स्तर पर विभाजन कर लिया गया है और सभी का सत्यापन कराया जा रहा है।

डायट प्राचार्या विमल वर्मा ने यह स्वीकार किया कि 2004 की चयन प्रक्रिया का काम काफी हद तक पूरा हो गया है। अगले सप्ताह मेरिट सूची जारी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि डायट में वर्ष 2001 में बीटीसी का प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा कराने के लिये प्रवेश पत्र जारी किये जा रहे हैं। 2008 की चयन प्रक्रिया में चार सौ अट्ठाइस पदों के लिये आवेदन मांगे जा रहे हैं। बैकलाग के लगभग दो सौ पदों के लिये पहले ही आवेदन प्राप्त कर लिये गये हैं उनकी भी मेरिट सूची तैयार की जा रही है। बैकलाग में अनुसूचित जाति के एक सौ पैंसठ, अनुसूचित जनजाति के तेंतीस, पिछड़ी जाति के अड़तालीस पद सृजित हैं। वर्ष 2007 में एक हजार तीन सौ अरसठ पदों के लिये की गयी चयन प्रक्रिया में अब तक एक हजार एक सौ इकतीस अभ्यर्थियों का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिये चयन किया गया है इस तरह से 2007 की चयन प्रक्रिया के लगभग दो सौ पद अब भी रिक्त हैं। शासन ने इस चयन पर अब रोक लगाते हुए कहा है कि जो पद शेष रह गये हैं उन्हें 2008 की चयन प्रकिया में समायोजित कर दिया जाये। विशिष्ट बीटीसी के लगभग छ: सौ अभ्यर्थियों का इस समय फेरेवार प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। एक तरफ प्रशिक्षण और दूसरी तरफ एक नहीं तीन-तीन चयन प्रक्रिया की मेरिट तैयार करने से डायट में अफरातफरी का माहौल है। जिम्मेदारी को लेकर कर्मचारियों में ही उठापटक चल रही है।

एक हजार शिक्षक अब भी कम

बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में दो हजार से अधिक पद भरने की चल रही कार्यवाही के बाद भी परिषदीय स्कूलों में एक हजार शिक्षकों के पद रिक्त रहेंगे। यह भर्ती वर्ष 2004 में रिक्त पदों के सापेक्ष हो रही है। चार वर्षो के दौरान नये स्कूल खुलने के साथ ही सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की संख्या इतनी अधिक हो गयी कि दो हजार पद भरने के बाद भी तकरीबन एक हजार स्थान खाली रहेंगे।