
विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2007 के अंतिम बैच के प्रशिक्षण पश्चात् क्रियात्मक ट्रेनिंग की तैयारियां शुरू
विभागीय सूत्र तो बताते हैं कि इस बार अधिकांश प्रशिक्षणार्थियों को सुविधा वाले स्कूल ही आवंटित किए जाएंगे। इसके पीछे तर्क यह है कि इन दिनों कोई भी बैच स्कूलों में संबद्ध नहीं रह गया है। इसके पहले के बैच के प्रशिक्षार्थी तीन महीने का क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा करके डायट वापस लौट चुके हैं। ऐसी हालत में इस बैच के प्रशिक्षणार्थियों को अधिक दूर प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना पडे़गा। पटल प्रभारी राजेश तिवारी का कहना है कि अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। ऐसी हालत में एक दो दिन सभी को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित का कहना है कि विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। विद्यालयों की सूची तैयार कर ली गई है। अगर कोई विभागीय अड़चन नहीं आती है, तो 16 फरवरी को विद्यालय आवंटन का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके व्यवस्था के लिए पटल प्रभारी को निर्देश दिए जा चुके हैं।