विशिष्ट बीटीसी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विशिष्ट बीटीसी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

16 फ़र॰ 2009

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2007 के अंतिम बैच के प्रशिक्षण पश्चात् क्रियात्मक ट्रेनिंग की तैयारियां शुरू

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2007 के अंतिम बैच का पंद्रह दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण समाप्त होते ही उनके क्रियात्मक ट्रेनिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)अंतिम बैच के सभी 192 प्रशिक्षणार्थियों की सूची बेसिक शिक्षा विभाग को भेज दी है। ऐसी हालत में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालयों से संबद्ध करने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 16 फरवरी को इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे।अंतिम बैच के विशिष्ट बीटीसी के चयनित अभ्यर्थियों का सामुदायिक प्रशिक्षण पूरा होते ही अभ्यर्थियों ने सुविधा जनक विद्यालयों ट्रेनिंग लेने की जुगत भिड़ाना शुरू कर दिया है। इन दिनों आलम यह है कि अवकाश के दिन भी संबंधित कर्मचारियों के घरों में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी जा सकती है।

विभागीय सूत्र तो बताते हैं कि इस बार अधिकांश प्रशिक्षणार्थियों को सुविधा वाले स्कूल ही आवंटित किए जाएंगे। इसके पीछे तर्क यह है कि इन दिनों कोई भी बैच स्कूलों में संबद्ध नहीं रह गया है। इसके पहले के बैच के प्रशिक्षार्थी तीन महीने का क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा करके डायट वापस लौट चुके हैं। ऐसी हालत में इस बैच के प्रशिक्षणार्थियों को अधिक दूर प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना पडे़गा। पटल प्रभारी राजेश तिवारी का कहना है कि अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। ऐसी हालत में एक दो दिन सभी को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे।

विद्यालय आवंटन की तैयारी पूरी

बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित का कहना है कि विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। विद्यालयों की सूची तैयार कर ली गई है। अगर कोई विभागीय अड़चन नहीं आती है, तो 16 फरवरी को विद्यालय आवंटन का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके व्यवस्था के लिए पटल प्रभारी को निर्देश दिए जा चुके हैं।

11 फ़र॰ 2009

फतेहपुर : विशिष्ट बीटीसी बैकलाग चयन के लिये दस गुना अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिये बुलाया गया

विशिष्ट बीटीसी बैकलाग के दो सौ छियालिस पदों पर चयन के लिये दस गुना अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिये बुलाया गया है। 2460 अभ्यर्थियों की कट आफ मेरिट जारी कर दी गयी है। चौदह से उन्नीस फरवरी के बीच सभी को मूल दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थियों को डायट में उपस्थित होना है।

विशिष्ट बीटीसी बैकलाग में पिछड़ी जाति के अड़तालीस, अनुसूचित जाति के एक सौ पैंसठ व अनुसूचित जनजाति के तेंतीस पदों के लिये चार हजार से अधिक आवेदन आये थे। बैकलाग में चयन के लिये संस्थान ने दसगुना की कट आफ मेरिट जारी कर दी है।

पिछड़ी जाति महिला कला में 242.69, विज्ञान में 204.53, पुरुष कला में 246.77, विज्ञान में 243.83, अनुसूचित जन जाति महिला कला में 195.21, विज्ञान में कोई अभ्यर्थी नहीं मिला। पुरुष कला में 183.13, विज्ञान में 190.67, अनुसूचित जाति महिला कला में 202.84 विज्ञान में 195.57, पुरुष कला में 221.53, विज्ञान में 204.23 तक की मेरिट वाले सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिये बुलाया गया है। डायट प्राचार्या ने बताया कि चौदह फरवरी को शिक्षा मित्र श्रेणी के, सोलह को महिला कला, सत्रह को पुरुष कला, अठारह को महिला विज्ञान व विशेष आरक्षण, उन्नीस को पुरुष विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

1 फ़र॰ 2009

फतेहपुर में विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2007 समाप्त

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2007 समाप्त हो गई। तीन चरणों में तैयार की गई पंचम सेलेक्ट सूची चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश देकर प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया। इनको पंद्रह दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण देकर विद्यालयों में तीन महीने के क्रियात्मक ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा। इससे पहले के एक बैच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे बैच का प्रशिक्षण चल रहा है।जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ने जुलाई 2007 में 1369 विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की चयन प्रक्रिया चालू की थी। इसके लिए 47 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पहले चरण की चयन प्रक्रिया में 382 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। अभी 10 और 11 जनवरी को परीक्षा भी संपन्न हो चूकी है, जबकि दूसरे बैच के 371 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण चल रहा है। इस बैच की भी ट्रेनिंग मार्च में समाप्त हो जाएगी।

अंतिम चरण की चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तीन चरणों में सेलेक्ट सूची तैयार करना पड़ा। कुल 304 रिक्तियां भरने के लिए पहले पंचम सेलेक्ट सूची तैयार की गई। जिसमें 114 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद पंचम द्वितीय सूची तैयार की गई, जिसमें सिर्फ 31 आवेदक ही शामिल हुए। पंचम द्वितीय अतिरिक्त सूची बनाने के लिए काउंसिलिग में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक साथ काल किया गया। इसके बाद चयन प्रक्रिया समाप्त कर दी गई। गुरुवार को देर शाम तक चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश देने का सिलसिला चलता रहा।

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया प्रभारी के अनुसार गुरुवार से चयन प्रक्रिया 2007 को विराम दे दिया गया है। अब विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2008 शुरू कर दी गई है। पहले आरक्षित वर्ग का चयन किया गया जाएगा। साथ ही जनरल वर्ग की रिक्तियां घोषित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि पिछली चयन प्रक्रिया में जिन वर्गों के आवेदकों की कमी के कारण भर्ती नही हो पाई हैं। उन रिक्तियों को शुरू होने वाले चयन में समायोजित कर दिया जाएगा।

29 जन॰ 2009

बीटीसी 2004 के अभ्यर्थियों में से किसको शिक्षक बनाया जायेगा इसके नामों की सूची इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है। अठारह हजार आवेदनों की कम्प्यूटराइज्ड मेरिट बनकर तैयार हो गयी है। पहली सूची में निर्धारित एक सौ छियानबे स्थानों की मेरिट सूची जारी की जायेगी। बताते हैं कि डायट में दूना अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि चार वर्ष बीत जाने के कारण सूची के तमाम ऐसे अभ्यर्थी होंगे जिनका या तो विशिष्ट बीटीसी में चयन हो गया होगा या फिर वह कोई दूसरी नौकरी कर रहे होंगे।
वर्ष 2004 के बीटीसी प्रशिक्षण के लिये अठारह हजार से अधिक आवेदन आये थे। लंबे समय बाद शासन ने मेरिट पर चयन प्रक्रिया के निर्देश दिये। ऐसे में जब विशिष्ट बीटीसी 2007-08 व बैकलाग की चयन प्रक्रिया चल रही है। 2004 का भी कार्य आ जाने से डायट में अफरातफरी का माहौल हो गया।

प्राचार्य विमल वर्मा के निर्देशन पर अठारह हजार से अधिक आवेदनों की मेरिट कम्प्यूटराइज्ड कर ली गयी है। बताते हैं कि जिले के लिये दो सौ सीटें आवंटित हैं। चार अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी न मिल पाने के कारण एक सौ छियानबे सीटों की मेरिट तैयार की जा रही है। मेरिट में अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, पुरुष महिला कला, विज्ञान वर्ग, अनारक्षित पुरुष महिला विज्ञान वर्ग की अलग-अलग मेरिट बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। डायट प्राचार्या ने बताया कि सप्ताह के अंत तक मेरिट सूची जारी कर दी जायेगे। पहली सूची में एक सौ छियानबे अभ्यर्थियों को तो बुलाना ही है। कमेटी ने निर्णय लिया तो दूनी सीटों की मेरिट जारी कर काउंसिलिंग के लिये अभ्यर्थियों को बुला लिया जायेगा।

24 जन॰ 2009

शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवक व युवतियों के लिये यह साल सौगात लेकर आया

चार वर्ष बाद किसी के आवेदन खंगाले जायेंगे यह अभ्यर्थियों ने सोचा भी नहीं था। सरकार व न्यायालय के विवाद में वर्ष 2004 से उलझी इस प्रक्रिया की गुत्थी सुलझने के साथ ही शिक्षक बनने के लिये आवेदन किये अठारह हजार से अधिक स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। अलबत्ता यह जरूर है कि इसमें से बीस फीसदी से अधिक अभ्यर्थी या तो विशिष्ट बीटीसी करके शिक्षक बन गये हैं या फिर किसी दूसरी नौकरी को गले लगा लिये हैं। डायट में एक सौ छियानबे अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी करने की तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू हैं। अगले सप्ताह सूची जारी होने की संभावना है।

शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवक व युवतियों के लिये यह साल सौगात लेकर आया है। डायट में इस समय वर्ष 2001, 2004, 2007 व 2008 की चयन प्रक्रिया के तहत दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने के लिये अलग-अलग कार्यवाही की जा रही है। एक साथ बोझा हो जाने से डायट के अधिकारी व कर्मचारी भी उलझे हुए हैं। वर्ष 2004 की विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में अठारह हजार दो सौ एक आवेदन हैं। दो सौ अभ्यर्थियों के चयन में चार अनुसूचित जनजाति का कोटा जिले में रिक्त कर दिया गया है ऐसे में एक सौ छियानबे की चयन प्रक्रिया की जा रही है। बताते हैं कि पिछली बार तय की गयी मेरिट पर ही इस बार नई चयन सूची जारी की जायेगी, लेकिन इसके पहले सभी अठारह हजार आवेदनों का वर्ग स्तर पर विभाजन कर लिया गया है और सभी का सत्यापन कराया जा रहा है।

डायट प्राचार्या विमल वर्मा ने यह स्वीकार किया कि 2004 की चयन प्रक्रिया का काम काफी हद तक पूरा हो गया है। अगले सप्ताह मेरिट सूची जारी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि डायट में वर्ष 2001 में बीटीसी का प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा कराने के लिये प्रवेश पत्र जारी किये जा रहे हैं। 2008 की चयन प्रक्रिया में चार सौ अट्ठाइस पदों के लिये आवेदन मांगे जा रहे हैं। बैकलाग के लगभग दो सौ पदों के लिये पहले ही आवेदन प्राप्त कर लिये गये हैं उनकी भी मेरिट सूची तैयार की जा रही है। बैकलाग में अनुसूचित जाति के एक सौ पैंसठ, अनुसूचित जनजाति के तेंतीस, पिछड़ी जाति के अड़तालीस पद सृजित हैं। वर्ष 2007 में एक हजार तीन सौ अरसठ पदों के लिये की गयी चयन प्रक्रिया में अब तक एक हजार एक सौ इकतीस अभ्यर्थियों का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिये चयन किया गया है इस तरह से 2007 की चयन प्रक्रिया के लगभग दो सौ पद अब भी रिक्त हैं। शासन ने इस चयन पर अब रोक लगाते हुए कहा है कि जो पद शेष रह गये हैं उन्हें 2008 की चयन प्रकिया में समायोजित कर दिया जाये। विशिष्ट बीटीसी के लगभग छ: सौ अभ्यर्थियों का इस समय फेरेवार प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। एक तरफ प्रशिक्षण और दूसरी तरफ एक नहीं तीन-तीन चयन प्रक्रिया की मेरिट तैयार करने से डायट में अफरातफरी का माहौल है। जिम्मेदारी को लेकर कर्मचारियों में ही उठापटक चल रही है।

एक हजार शिक्षक अब भी कम

बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में दो हजार से अधिक पद भरने की चल रही कार्यवाही के बाद भी परिषदीय स्कूलों में एक हजार शिक्षकों के पद रिक्त रहेंगे। यह भर्ती वर्ष 2004 में रिक्त पदों के सापेक्ष हो रही है। चार वर्षो के दौरान नये स्कूल खुलने के साथ ही सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की संख्या इतनी अधिक हो गयी कि दो हजार पद भरने के बाद भी तकरीबन एक हजार स्थान खाली रहेंगे।






20 दिस॰ 2008

विशिष्ट बीटीसी के बैकलाग के आवेदनों की छंटनी शुरू

विशिष्ट बीटीसी के बैकलाग के दो सौ अड़तालीस पदों के लिये दो हजार से अधिक आवेदन चुके हैं। डायट में फार्मो की छंटनी का कार्य शुरू हो गया है। एक तो वर्ष 2007 की चयन प्रक्रिया ही अधूरी है दूसरा बैकलाग के पदों के बोझा से डायट के प्रवक्ता कर्मचारी परेशान हैं। बताते हैं कि सर्वाधिक अनुसूचित जाति के एक सौ सरसठ अभ्यर्थी मेरिट पर चयनित किये जाने हैं।

विशिष्ट बीटीसी की वर्ष 2007 की चयन प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। एक हजार तीन सौ सरसठ पदों में से मात्र एक हजार बासठ अभ्यर्थियों का चयन हो पाया है। अंतिम सूची पर अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजकर काउंसिलिंग की जा रही है। इसी दौरान विशिष्ट बीटीसी के बैकलाग पदों पर शासन ने चयन प्रक्रिया शुरू करा दी है। बैकलाग में अनुसूचित जाति में एक सौ सरसठ, अनुसूचित जनजाति में तेंतीस, पिछड़ी जाति में अड़तालीस अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। यूं तो आवेदन भेजने की अंतिम तिथि बाइस दिसंबर है, लेकिन अभी तक संस्थान में लगभग दो हजार आवेदन चुके हैं। आवेदनों की छंटनी का काम शुरू करा दिया गया है। कुछ कर्मचारी तो वर्ष 2007 की चयन सूची में लगे हुए हैं और कुछ को बैकलाग के आवेदनों के छंटनी में लगा दिया गया है।

विशिष्ट बीटीसी के वर्ष 2007 के चयन में एक सौ चौंवन पदों के लिये आवेदन ही नहीं शेष बचे हैं। पिछड़ी जाति महिला विज्ञान के उनतीस, अनुसूचित जाति महिला के इकतीस, पिछड़ी जाति महिला शिक्षा मित्र के उन्नीस, अनुसूचित जनजाति के चौबीस, सामान्य विज्ञान महिला के तीस, अनुसूचित जाति शिक्षा मित्र के चौदह पदों के लिये आवेदनों की संख्या शून्य है। ऐसे में तेरह सौ सरसठ के सापेक्ष एक सौ चौवन पदों के लिये संस्थान के पास अभ्यर्थी ही नहीं हैं। सामान्य पुरुष कला में एक, सामान्य पुरुष विज्ञान में चार पद हैं। शासन ने वर्ष 2007 की चयन प्रक्रिया को यह कहते हुए समाप्त करने के निर्देश दिये हैं कि जो पद रिक्त बचे हुए हैं वर्ष 2008 की चयन प्रक्रिया में वह पद उसी वर्ग के लिये जोड़ दिये जायें। डायट प्राचार्या विमल वर्मा ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी के अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के पदों पर चयन प्रक्रिया के लिये आवेदन आने के साथ उनकी छंटनी शुरू करा दी गयी है। मेरिट के आधार पर सूची जारी की जायेगी।