17 सित॰ 2008

मृतक आश्रितों को प्रशिक्षण में मिली छूट, वरिष्ठता का मिलेगा लाभ

 

मृतक आश्रित शिक्षकों के प्रशिक्षण के विवादित मुद्दे पर प्रमुख सचिव ने 31 दिसम्बर से 94 से 8 जनवरी 1999 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण से मुक्ति प्रदान करते हुए कहा है कि उन्हें वरिष्ठता प्रोन्नति नियमितीकरण का लाभ दिया जाये। इसके बाद के नियुक्त शिक्षक जिनकी सेवा पांच वर्ष पूर्व हो गयी उन्हें प्रशिक्षण तो लेना पड़ेगा लेकिन सेवा सम्बंधी लाभ प्रदान किये जायेंगें।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नार्वल स्कूल में बैठक कर प्रमुख सचिव के निर्देश पर खुशी जताते हुए कहा कि राज कर्मचारी संयुक्त परिषद शिक्षक कल्याण संघ के संयुक्त प्रयास से मृतक आश्रित शिक्षकों को यह लाभ मिला है। बैठक में शिक्षक नेताओं ने कहा मृतक आश्रितों को मिलने वाले लाभ अनुमन्य होंगें। साथ ही आठ जनवरी 1999 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों के सेवा के पांच वर्ष पूरा होने की तिथि से ही वरिष्ठता, प्रोन्नति, नियमितीकरण होने से शिक्षकों समस्याओं का समाधान हो सकेगा। शिक्षक नेता हेमंत त्रिपाठी देवेश सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया है कि उक्त सम्बंध में कार्यवाही शीघ्रता से आगे बढ़ाई जाये। बैठक में प्रमुख रूप से जगदीश यादव, अनुराग मिश्र, हेमा श्रीवास्तव, खुन्नूलाल, आदित्य, सुधीर, अखिलेश, कृष्णदत्त त्यागी, नागेश पांडेय, प्रभा देवी, किरण देवी, जितेंद्र, श्रीकृष्ण शुक्ला, राजेंद्र सैनी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ