17 सित॰ 2008

फतेहपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक निलंबित

 

चतुर्थ श्रेणी की आठ नियुक्तियों में अनियमितता पाये जाने पर प्रमुख सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक प्रेम प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें निदेशक, माध्यमिक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इस मामले में जिलाधिकारी को आरोप पत्र जारी करने को कहा गया है। मालूम हो कि वर्ष 2007 में खागा तहसील क्षेत्र के चौधरी शिवसहाय सिंह इण्टर कालेज में आठ चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति की गयी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रशासक पद पर रहते हुए जब भर्ती की प्रक्रिया की तो प्रबंध तंत्र ने इसमें अनियमितताओं का आरोप लगाया। पूर्व अध्यक्ष मानसिंह सहित पूरी विद्यालय प्रबंध समिति ने मुख्यमंत्री से लेकर उच्चाधिकारियों तक इसकी शिकायत की। तब शासन ने इस मामले की जांच तत्कालीन जिलाधिकारी को तीर्थराज त्रिपाठी को सौंपी थी और उन्होंने अपर जिलाधिकारी अच्छेलाल से जांच करवायी। सूत्रों के अनुसार जांच में पाया गया कि आठ चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्तियों के लिये जो विज्ञापन जारी किया गया, वह गैर जनपद के अखबारों में प्रकाशित हुआ था। आश्चर्यजनक रूप से उक्त नियुक्तियों के लिए मात्र तेरह लोगों का साक्षात्कार लिया गया और उस समय नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया जब प्रदेश शासन ने भर्तियों पर रोक लगा रखी थी।


आगे पढने के लिए यंहां क्लिक करें
जागरण - याहू से साभार

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ