7 नव॰ 2008

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया अंतिम चरण पर

 

जिला शिक्षां एवं प्रशिक्षण संस्थान की विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया अंतिम चरण पर पहुंच गई है। डायट प्रशासन अनंतिम सेलेक्ट सूची बनाने में जुटा है। कुल 304 रिक्तियों के विपरीत पहले बुलावे में 98 अभ्यर्थियों ने मूल अभिलेख जमा कर दिए हैं, जबकि अभी तक काउंसिलिग में शामिल 1185 अभ्यर्थियों की लंबी सूची शेष है। ऐसी स्थित में साफ हो गया है कि चालू महीने में चयन प्रक्रिया पूरी हो सकती है।डायट प्रशासन ने जुलाई 2007 में विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें 1368 रिक्तियों के लिए 47 हजार आवेदन आए थे। इसके बाद एक के बाद एक चार सेलेक्ट सूचियां तैयार की गई, लेकिन 304 रिक्तियां नहीं भर पाई। ऐसी स्थिति में सातवीं जांच सूची तैयार करने में डायट ने रिक्तियों के दस गुना अभ्यर्थी काउंसलिग में बुलाए थे, जिसमें 1489 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए हैं। इसके बाद डायट ने पांचवीं सेलेक्ट सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है।

यह सेलेक्ट सूची तैयार करने के लिए डायट प्रशासन ने पहली बार काउंसिलिग के हाई मैरिट वाले रिक्तियों के बराबर अभ्यर्थी काल किए थे, जिसमें 98 ने मूल अभिलेख जमा कर दिए हैं। इसके बाद रिक्तियों के बराबर 204 अभ्यर्थियों को बुलाने की तैयारी चल रही है। इसी तरह जब तक सभी रिक्तियां भर नहीं जाती हैं, तब तक बारी-बारी से काउंसिलिग में शामिल होने वाले अभ्यर्थी काल किए जाते रहेंगे।

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया के प्रभारी के अनुसार पहली बार के बुलावे में 98 अभ्यर्थी मूल अभिलेख जमा कर दिए हैं। इसके बाद रिक्तियों के बराबर अभ्यर्थी तब तक बुलाए जाते रहेंगे, जब तक रिक्तियां पूरी नहीं हो जाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार रिक्तियां भरने के बाद चयन प्रक्रिया पूरी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ