11 नव॰ 2008

राजकीय महिला महा विद्यालय बिंदकी स्नातकोत्तर स्तर पर उच्चीकृत

 

बिंदकी क्षेत्र की छात्राओं एवं अविभावकों के लिए खुशखबरी है। अब स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए भटकना नहीं पडे़गा। चूंकि राजकीय महिला महा विद्यालय बिंदकी को स्नातकोत्तर स्तर पर उच्चीकृत कर दिया गया है।लम्बे समय के बाद राजकीय महिला महा विद्यालय में छात्राओं को स्नातकोत्तर की शिक्षा मिल सकेगी। अभी तक स्नातक की शिक्षा के बाद संस्थागत स्नात्कोत्तर की डिग्री के लिए छात्राओं के साथ-साथ अविभावकों को भी भटकना पड़ता था। अधिकांश अविभावक



महानगरों का खर्च न उठा पाने के कारण पढ़ाई बंद करा देते थे। कुछ छात्राएं अपनी स्नातकोत्तर की डिग्री पाने के लिए व्यक्तिगत फार्म भर कर पूरा करती थी। किंतु अब ऐसा नहीं होगा। राजकीय महिला महा विद्यालय को हिंदी समाजशाष्त्र, राजनीतिशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेतर स्थाई सम्बद्धता प्राप्त हुई है। धन एवं पदों के सृजन की व्यवस्था वर्ष 2006 में कर दी गयी थी। विद्यालय प्राचार्य ऊधव राम ने कहा कि वर्तमान सत्र 2008-09 हेतु प्रवेश फार्मो का वितरण 11 नवम्बर 2008 से प्रारम्भ हो जायेगा।

(साभार-दैनिक जागरण)

1 टिप्पणी:
Write टिप्पणियाँ