19 नव॰ 2008

जनहित में उपरिगामी सेतु का निर्माण आवश्यक

 

हरिहरगंज रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले उपरिगामी सेतु के संबंध में बीते कई महीनों से चल रहा समर्थन विरोध का सिलसिला अब थमेगा। रेलवे ने इस पुल को बनवाने के संबंध में निर्णय ले लिया है और तत्संबंधी कार्य भी शुरू हो गये हैं।

महीनों से चल रही अटकलें अब खत्म हो जायेंगी रेलवे ने किसी भी तरह के विरोध या समर्थन को दरकिनार करते हुए फैसला कर लिया है कि जनहित में उपरिगामी सेतु का निर्माण आवश्यक है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि सेतु निर्माण शुरू करने के पहले की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है जिसके अंतर्गत जमीन की नाप जोख चल रही है। पानी की सुविधा की व्यवस्था भी की जा रही है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा जो कि रेलवे व उत्तर प्रदेश सरकार के सेतु निगम द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जायेगा। बताया कि सेतु कैसा बनेगा इसके संबंध में कोई निर्णय अभी प्रकाश में नहीं आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ