10 नव॰ 2008

श्री सतगुरु आश्रम में पांच द्विवसीय मेले का आयोजन

 

श्री सतगुरु आश्रम दूधी कगार में आयोजित पांच द्विवसीय समाज समारोह मेले का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक के.एस. पिपिल ने दीप प्रच्जवलन सतगुरु रथ की आरती पूजन करके किया। इस अवसर पर आश्रम में महाराज शोभन सरकार का आशीर्वाद पाने के लिए आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

गंगा किनारे स्थित श्री सतगुरु आश्रम में पांच द्विवसीय मेले का आयोजन किया गया है।जिसके तहत पांचों दिन यज्ञ, भंडारा तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जा रहे हैं। मेले में अंतिम दिन प्रादेशिक स्तर पर दंगल का भी आयोजन किया गया है। आज मेले का प्रथम दिन था। पुलिस अधीक्षक केएस पिपिल मेले का शुभारंभ करने के बाद आश्रम स्थित मंदिर में माथा टेका बाद में शोभन सरकार से आशीर्वाद लियाआयोजकों द्वारा सतगुरु आश्रम के मंदिर बलखंडेश्वर पहुंचकर शिव जी की पूजा अर्चना की।

उधर मेले में अलग एकांत बैठे शोभन सरकार के दर्शन हेतु सुबह से देर शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी



( समाचार स्त्रोत - दैनिक जागरण )

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ