11 नव॰ 2020

Fatehpur Live : जनपद में खूबसूरत पार्क में बदलेगा 16 बीघे का दर क्लब

Fatehpur Live : जनपद में खूबसूरत पार्क में बदलेगा 16 बीघे का दर क्लब


फतेहपुर: डीएम आवास के ठीक पीछे 16 बीघे रकबे का दर क्लब अब शहर का सबसे खूबसूरत पार्क विकसित होगा। यह वही जमीन है, जिसमें पिछले डेढ़ दशक से भू-माफियाओं की नजर थी। कई बार इसको संरक्षित और सुरक्षित करने के प्रयास पूर्व अधिकारियों के द्वारा किए गए, लेकिन बजट के संकट से स्थिति ज्यो-त्यों ही रही। अब प्रशासन ने इसके लिए खनिज फाउंडेशन न्यास का खजाना खोलते हुए पार्क विकसित करने के लिए सवा करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है।


यूं तो शहर में 17 पार्क हैं, लेकिन जगह के मामले में किसी भी पार्क में इतनी जमीन नहीं हैं। नतीजा कि पार्क सिर्फ पेड़-पौधों और कुछ बेंच तक ही सीमित रह गए। जगह के अभाव में शहरी मुख्य सड़कों को मार्निंग वाक के लिए उपयोग में लाते हैं। कई बार यह दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं। अब प्रशासन ने यह नया प्रस्ताव तैयार किया है तो हर शहरी खुशी से झूमने लगा है। खास बात यह है कि यहां पार्क विकसित होने से दर क्लब की जमीन पर अवैध कब्जे की आशंका भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। यह क्लब यूं तो अफसरों व कर्मचारियों के खेल-कूद के लिए करीब 65 साल पहले आरक्षित किया गया था, लेकिन अब इसे जब पार्क का रूप दिया जा रहा है, तो इसमें सबके लिए दरवाजे खोलने का प्लान तैयार किया जाएगा। पार्क में क्या क्या बनेगा


तैयार प्रस्ताव के अनुसार 16 बीघे के इस क्लब को पार्क का स्वरूप दिया जाएगा। इसमें वाकिग ट्रैक, रनिग ट्रैक अलग-अलग बनाए जाएंगे। पार्क में ओपेन जिम, बच्चों के लिए छोटे-बड़े छूले, बालीवाल कोट, खो-खो व कबड्डी के लिए सुरक्षित स्थान और योग करने वालों के लिए अलग स्थान बनेगा। पार्क में ग्रीनरी के लिए पौधे लगाए जाएंगे। दस्तावेजी पड़ताल में जमीन सरकारी


दर क्लब के लिए 16 बीघे के करीब जमीन पूरी तरह से सरकारी है। इस पर किसी की भूमिधर या कोई ऐसी सुरक्षित जमीन नहीं है जिसमें निर्माण कार्य न हो सके। हालांकि बीते वर्षों में कुछ लोग इस जमीन के अपनी होने का दावा करते रहे हैं। प्रस्ताव तैयार है, जल्द होगा काम: डीएम


डीएम संजीव सिंह ने कहा कि दर क्लब के विकास को लेकर वह काफी दिनों से प्रयास कर रहे थें, उन्होंने यहां का मौका-मुआयना भी किया है। शहर के बीच में इतनी जमीन एकमुश्त कहीं पर नहीं हैं। पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जल्द ही इस पर काम भी शुरू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ