शहर को साफ सुथरा रखने के लिये शासन की ओर से नगर पालिका की सालिड वेस्ट परियोजना का काम सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसके लिये शासन से हरी झंडी भी मिल गयी है। चेयरमैन अजय अवस्थी ने बताया कि योजना के शुरू होने के बाद शहरवासियों को गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी।
बताते चलें कि बहुप्रतीक्षित नौ करोड़ 37 लाख की लागत वाली सालिड वेस्ट परियोजना का उददेश्य घरों से निकलने वाले कूड़े को कम्पोस्टिंग कर खाद तैयार करना तथा चिकित्सीय कचरे का प्रबंधन करना है। इसमें अस्सी फीसदी केंद्र सरकार और दस दस प्रतिशत पैसा राज्य सरकार और नगर पालिका का लगना है।
योजना के तहत करीब चार करोड़ की पहली किश्त इलाहाबाद की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को अवमुक्त करा दी गयी है। जलकल प्रभारी केशव प्रसाद ने बताया कि प्लांट लगाने के लिये भिटौरा विकास खंड के मलाका गांव में स्थान चिन्हित कर लिया गया हैं जहां सोमवार से काम शुरू कर दिया जायेगा।
बताते चलें कि योजना के कियान्वयन न होने से नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह तार तार हो गयी है। जगह जगह लगे कूड़े के ढेर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। वहीं गंदगी से लोगों को संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है। फतेहपुर जैसे कम वरीयता वाले शहरों में ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे और किस रूप में होगा ....यह देखने वाली बात होगी | तब तक सभी की शुभकामनाएं !
एक पहल तो की गयी. हम सफलता की कामना करते हैं.
जवाब देंहटाएंहमारी सरकारे काम तो बहुत से शुरु करती है, लेकिन कोई सिरे भी पहुचे ना...
जवाब देंहटाएंbadhai ho ! naya plateform aakhir mil hi gaya !apun bhi thoda fatehpuriya hain....
जवाब देंहटाएंfatehpuriya hone ke nate padh kar khushi hui
जवाब देंहटाएं